Maine Pyar Kiya re-release: एक और ब्लॉकबस्टर वापसी, 35 साल बाद सिनेमाघरों में फिर दस्तक देगी ये कल्ट क्लासिक फिल्म

हम आपके है कौन की रि रिलीज के बाद सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' 23 अगस्त 2024 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.

By Sahil Sharma | August 17, 2024 9:04 PM
feature

सलमान खान की फिल्म का फिर से जादू

Maine Pyar Kiya re-release: सलमान खान की फिल्मों का जादू कभी भी खत्म नहीं होता है. 1989 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म ने न सिर्फ सलमान खान को बतौर लीड हीरो इंडस्ट्री में एस्टब्लिश किया, बल्कि हिंदी सिनेमा को एक नई दिशा भी दी. राजश्री प्रोडक्शंस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की है कि ‘मैंने प्यार किया’ 23 अगस्त 2024 को फिर से रिलीज होगी.

 फिल्म की कहानी और उसकी यादें

‘मैंने प्यार किया’ एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म की कहानी सच्चे प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. फिल्म ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी और आज भी यह लोगों की फेवरेट फिल्मों में शामिल है.

Also read:Hum Aapke Hain Koun: 30 साल बाद रि रिलीज होगी ये कल्ट क्लासिक फिल्म, जानिए डेटेल्स

Also read:30 years of Hum Aapke Hain Koun: अनुपम खेर ने फेस स्ट्रोक के बाद भी शूट किया था फिल्म का ये अहम सीन, डॉक्टर की सलाह के बाद भी किया था काम

फैंस की खुशी और उत्साह

फिल्म की दोबारा रिलीज की खबर सुनकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. राजश्री प्रोडक्शंस के पोस्ट पर फैंस ने अपनी खुशी व्यक्त की है. किसी ने लिखा, “मेरी ऑल टाइम फेवरेट मूवी.” तो किसी ने कहा, “वाह..! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.” इस फिल्म के फैंस के लिए यह एक बड़ा तोहफा है.

 ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद दूसरी फिल्म की वापसी

‘मैंने प्यार किया’ सलमान खान की दूसरी फिल्म है जो इतने सालों बाद फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है. इससे पहले, ‘हम आपके हैं कौन’ को 9 अगस्त 2024 को फिर से रिलीज किया गया था. वह फिल्म भी सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी के साथ 30 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज हुई थी. ‘हम आपके हैं कौन’ की तरह, ‘मैंने प्यार किया’ की भी दोबारा रिलीज की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है.

बॉलीवुड मैं कल्ट फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का अब ट्रेंड सा बन गया हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, लैला मजनू कि रि-रिलीज की सक्सेस के बाद ये देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि 90s की ये कल्ट हिट क्या करती है.

Also read:27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं यें ब्लॉकबस्टर फिल्म

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version