राज कपूर संग ऐसी थी मंदाकिनी की पहली मुलाकात, कहा था- तुम जींस या टी-शर्ट पहनकर आती तो…

हाल ही में पिंकविला से बातचीत में उन्होंने राज कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था, “वो अपनी कॉटेज में बैठा थे. उनका आरके स्टूडियो में एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था. वो उनका एक स्पेशल रूम होता था जहां वो सब स्पेशल मीटिंग करते थे. वो उनका एक स्पेशनल रूम था.

By Budhmani Minj | December 18, 2022 3:45 PM
an image

दिग्गज एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) अपने समय की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत स्टार्स में से एक थीं. उन्होंने राज कपूर की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. उनका लुक हो या एक्टिंग स्किल्स, हर चीज ने फैंस का दिल जीत लिया. 1985 में रिलीज़ हुई यह फिल्म राज कपूर की अंतिम मूवी थी और इसमें उनके दिवंगत बेटे राजीव कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

हाल ही में पिंकविला से बातचीत में उन्होंने राज कपूर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था, “वो अपनी कॉटेज में बैठा थे. उनका आरके स्टूडियो में एक छोटा सा कॉटेज हुआ करता था. वो उनका एक स्पेशल रूम होता था जहां वो सब स्पेशल मीटिंग करते थे. वो उनका एक स्पेशनल रूम था जहां सब मीटिंग करते थे. तो हम पहली बार मिले थे. मेरी बहन थी, मेरे पिता मेरे साथ थे और उन्होंने मुझसे पहली बात पूछी थी ‘छोटे भाई बहन है घर पे?’ मैंने कहा ‘हां है, मेरा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है.’

उन्होंने आगे पूछा, ‘गोद में लिया है उनको कभी, खिलाया है?’ मैंने कहा ‘बिल्कुल. जैसे हम छोटे शहर से आते हैं जहां पर क्लोज फैमिली होती है और आप छोटे बच्चों को पुरा दिन गोद में संभालते हैं, खेलते हैं.’ फिर उन्होंने कहा था ठीक है. तो यह एक बात वह जानना चाहते थे.

मंदाकिनी ने याद किया कि उस मुलाकात में उन्होंने चूड़ीदार ड्रेस पहनी थी. राज कपूर बहुत खुश थे कि मैंने भारतीय पोशाक पहन रखी थी. उन्होंने कहा था, “अगर तुम कुछ और पहनकर आती, जींस या टी-शर्ट तो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आता. उन्होंने कहा कि वह किसी को घर जैसा चाहते हैं.”

वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदाकिनी ने कई सालों बाद वापसी की है. वो ‘मां ओ मां’ नामक एक खूबसूरत म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है. गाने का टीजर हाल ही में फिल्मी क्लैप देसी म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. मंदाकिनी ने करीब दो दशक बाद बॉलीवुड में वापसी की है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version