मनीष पॉल ने खरीदी चमचमाती कार, आप भी जानें इस लग्जरी सवारी की प्राइस

मल्टी टैलेंटेड स्टार मनीष पॉल अपनी जबरदस्त कॉमेडी के साथ-साथ बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. अब कॉमेडियन ने एक लग्जरी गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत लाखों में है.

By Ashish Lata | April 25, 2024 5:32 PM
an image

मनीष पॉल अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. कॉमेडी के साथ-साथ वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

हाल ही में, होस्ट से अभिनेता बने मनीष ने एक शानदार कार खरीदी है. जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. बता दें कि मनीष के पास पहले से ही एक लग्जरी गाड़ी मर्सिडीज जीएलएस 400 है, जिसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपये है.

मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिस लग्जरी कार की फोटो शेयर की है, वो और कोई नहीं बल्कि ग्रीन कलर की मिनी कपूर है. एक्टर अपनी नई कार के साथ पोज देते दिखाई दिए.

उनके साथ तसवीरों में उनकी पत्नी भी नजर आई. दोनों ने दूसरे को देखकर हंस रहे थे. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा, ‘और हमारा नया बेबी घर आ गया है!’

फैंस मनीष की सुपर कार को देखकर काफी खुश हैं. उन्होंने बधाई देते हुए लिखा, “बधाई हो… ये लग्जरी कार आपकी हुई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है न्यू कार.” बता दें कि इस कपूर की कीमत 50 लाख रुपये है.

मनीष पॉल शोबिज इंडस्ट्री में एक पॉपुलर फेस हैं. टेलीविजन से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक, उन्होंने सभी प्लेटफार्मों पर जबरदस्त काम किया है. डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स, झलक दिखला जा, इंडियन आइडल, नच बलिए, सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 2020 जैसे कई रियलिटी शो को वो होस्ट कर चुके हैं.

फिल्मों की बात करें तो मनीष ‘मिकी वायरस’, ‘रणबंका’, ‘बा बा ब्लैक शीप’ और जुगजुग जीयो जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जुगजग जीयो में मनीष ने वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो मनीष पॉल ने 2007 में अपने बचपन के प्यार संयुक्ता पॉल से शादी की. कपल के दो प्यारे बच्चे हैं. एक बेटी 2011 में पैदा हुई और एक बेटा 2016 में पैदा हुआ.

Read Also- मनीष पॉल ने इस सीक्रेट डाइट से 4 महीनें में कम किया 15 किलो वजन, आप भी फॉलो करें ये टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version