Mannara Chopra Net Worth: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मन्नारा के पास कितनी संपत्ति? जानिए उनकी शानदार कारों का कलेक्शन
Mannara Chopra Net Worth: कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को मन्नारा चोपड़ा ने अलविदा कह दिया है और अब वह इसका हिस्सा नहीं है. मन्नारा के शो छोड़ने पर उनके फैंस काफी निराश हो गए. चलिए आपको आज बताते हैं एक्ट्रेस की नेट वर्थ.
By Divya Keshri | April 8, 2025 10:08 AM
Mannara Chopra Net Worth: कॉमेडी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ दिया है. शो में उनकी जोड़ी कॉमेडियन सुदेश लहरी संग काफी जम रही थी. उनकी जगह शो में टीवी की हसीना निया शर्मा नजर आएंगी. खबरें है कि निया एक एपिसोड के लिए मन्नारा से ज्यादा फीस ले रही है. मन्नारा ग्लोबल स्टार प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस फेम एक्ट्रेस की नेट वर्थ कितनी है.
मन्नारा चोपड़ा की नेट वर्थ
बहुत कम फैंस को को पता होगा कि मन्नारा चोपड़ा का असली नाम बार्बी हांडा है. मन्नारा, ज्वैलरी डिजाइनर कामिनी चोपड़ा हांडा और रमन राय हांडा की बेटी है. उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन और फैशन की डिग्री ली है. एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस’ और ‘लाफ्टर शेफ्स’ सहित कई फिल्मों और रियलिटी टीवी में काम किया हैं. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस की नेट वर्थ 25 करोड़ रुपये है. एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया सहयोग से भी तगड़ी कमाई करती हैं. उनके पास ऑडी ए3, एमजी एस्टोर और महिंद्रा थार जैसी लग्जरी कारों का कलेक्शन है.
इंस्टग्राम पर इतने लोग मन्नारा चोपड़ा को करते हैं लोग फॉलो
मन्नारा चोपड़ा के पास मुंबई में एक आलीशान घर है और इसकी तसवीरें अक्सर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश भी है और अक्सर इवेंट्स या पार्टीज में वह फैशनबेल कपड़े और एक्सेसरीज पहने दिख जाती है. उनके पास लुई वुइटन, प्राडा के महंगे ब्रांडों के बैग है. इंस्टाग्राम की बात करें तो उन्हें घूमने का काफी शौक है और ये उनकी तसवीरें देखकर पता चल जाता है. वह अपने ट्रैवल की फोटोज फैंस से शेयर करने में कतराती नहीं है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 4.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.