Netflix पर 1 मई को रिलीज होगी Mrs. Serial Killer, जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे मनोज बाजपेयी

Jacqueline Fernandez और मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है.

By Divya Keshri | April 16, 2020 1:31 PM
feature

लॉकडाउन के दौरान कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) अपनी फिल्म ‘मिसेज़ सीरियल किलर लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है.

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज मिसेज सीरियल किलर में 1 मई को नेटफ्लिक्स पर डेब्यू करने की तैयारी में है, उन्होने सोशल मीडिया पर बुधवार को इसकी घोषणा की. ये एक थ्रिलर है जिसमें लीड रोल में में फर्नांडीज नजर आयेंगी. शिरीष कुंदर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को उनकी कोरियोग्राफर और फिल्म मेकर वाइफ पत्नी फराह खान ने प्रोड्यूस किया है.

मिसेज सीरियल किलर का प्रीमियर 1 मई होगा. इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफ़िशियल पेज से दी. इसकी घोषणा के लिए मनोज बाजपेयी और जैकलीन ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, ‘मिसेज सीरियल किलर….नाइफ टू मीट यू…’

नेटफ्लिक्स के वीडियो में मनोज बाजपेयी एक वीडियो काल करते हैं. इसे जैकलीन उठाती हैं. जैकलीन एक ब्लू ड्रेस लेकर पहुंचती हैं और मनोज बाजपेयी से पूछती हैं. ये ड्रेस कैसी लग रही है? इस पर मनोज कहते हैं,- ‘यह अच्छी है, लेकिन जा कहा रही हो? इस वक्त लॉकडाउन है.’ जैकलीन कहती हैं- मैं प्रीमियर की तैयारी कर हूं. मनोज वापस से पूछते हैं- कौन-सा प्रीमियर?

मनोज की इस बात से जैकलीन भड़क जाती हैं और कहती हैं, ‘मजाक मत करो. हमारा प्रीमियर है. मिसेज सीरियल किलर का.’ इसके बाद जैकलीन चाकू उठा लेती हैं और मनोज को डराती हैं.

आखिरकार मनोज जैकलीन की बाते मान जाते हैं और कहते हैं कि मिसेज सीलियर किलर 1 मई को प्रीमियर हो रहा है. मनोज कहते हैं कि यह प्रीमियर काफी स्पेशल होने वाला है. हमारे साथ-साथ घर में बैठकर पूरी दुनिया हमारी फ़िल्म मिसेज सीरियल किलर का प्रीमियर देखेगी और मैं अपने शॉट्स में रहूंगा. इसके बाद दोनों सेलेब्स के बीच कुछ और मस्ती मजाक भी होता है.

थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है. उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है.

वहीं, इससे पहले मनोज बाजपेयी अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ में काम कर चुके है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version