जानकारी के मुताबिक, मिजोरम की चार साल की बच्ची एस्थर हनमते ने देश के जाने-माने संगीतकार एआर रहमान के साथ आधुनिक शैली में मां तुझे सलाम-वंदे मातरम् गाया है. चार वर्षीया एस्थर के गायन की सोशल मीडिया में काफी तारीफ की जा रही है.
एस्थर हनमते ने यू-ट्यूब चैनल पर अपने नाम से वीडियो को अपलोड किया है. बीते 25 अक्तूबर को यू-ट्यूब पर पोस्ट किये गये वीडियो को अब तक करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा एस्थर हनमते के यू-ट्यूब के वीडियो लिंक को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर साझा किया है. साथ ही लिखा है कि ”मंत्रमुग्ध! मिजोरम की लुंगलेई की चार वर्षीया बच्ची एस्थर हनमते ने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम गया है.”
मिजोरम के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना करते हुए टिप्पणी की है. इधर, संगीतकार एआर रहमान ने भी एस्थर हनमते के यू-ट्यूब लिंक को ट्विटर पर साझा करते हुए तारीफ की है.