March OTT Releases: मार्च में नहीं मिलेगी बिलकुल फुरसत! गदर काटने आ रही ये फिल्में-सीरीज

March OTT Releases: मार्च का महीने एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. इस महीने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने को तैयार है.

By Sheetal Choubey | February 27, 2025 4:12 PM
an image

March OTT Releases: फरवरी पूरा एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा. इस महीने सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कई धांसू फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिनमें छावा, आश्रम 3 पार्ट 2 और अन्य का नाम शामिल है. ऐसे में इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए मार्च के महीने में कई दमदार फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इनमें आपको एक्शन-थ्रिलर, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर कॉन्टेंट शामिल हैं. अगर आप भी इन्हें देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो आइए आपको पूरी लिस्ट बताते हैं.

विद लव मेघन (With Love, Meghan)

विद लव मेघन वेब सीरीज 4 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसमें मिंडी कलिंग, रॉय चोई, एलिस वाटर्स और प्रिंस हैरी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

नादानियां (Nadaaniyan)

लवयापा करने के बाद एक्ट्रेस खुशी कपूर अपनी नई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘नादानियां’ से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान डेब्यू कर रहे हैं, जो 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

डिलीशियस (Delicious)

डिलीशियस एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें वैलेरी पचनेर, फाहरी यार्डिम, कार्ला डियाज, नैला शुबर्थ, कैस्पर हॉफमैन और जूलियन डी सेंट-जीन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

दोपहिया (Dupahiya)

अगर आपको पंचायत सीरीज पसंद आई थी, तो आपको दोपहिया जरूर देखना चाहिए. इस वेब सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव जैसे कलाकार नजर आएंगे, जो एक मोटरसाइकल की चोरी होने की मनोरंजक कहानी को पेश कर रहे हैं. यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 7 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

द वेकिंग ऑफ अ नेशन (The Waking of A Nation)

‘द वेकिंग ऑफ अ नेशन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 7 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें एक कोर्ट रूम और जलियांवाला बाग हत्याकांड के दौरान हुए दंगों की झलक को दर्शाया गया है.

रेखाचित्रम (Rekhachithram)

रेखाचित्रम एक सस्पेंस-क्राइम और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है, जो 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में आसिफ अली और अनस्वरा राजन लीड रोल में नजर आएंगे.

बी हैप्पी (Be Happy)

अभिषेक बच्चन की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘बी हैप्पी’ 14 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, जिसमें नोरा फतेही और इनायत वर्मा भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Prabhat Khabar Premium Story: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version