फिल्म की बिगड़ती हालत, 9वें दिन भी टारगेट से दूर
Martin: ध्रुवा सरजा स्टारर मार्टिन अपने बड़े बजट और हाई-लेवल एक्शन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म का 100 करोड़ का भारी भरकम बजट था, लेकिन 9 दिनों बाद भी यह 20 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई.
कलेक्शन में भारी गिरावट
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 9वें दिन की कमाई मात्र 0.25 करोड़ रही. यह फिल्म पहले ही 8वें दिन 0.40 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई थी. लगातार घटते हुए आंकड़ों के चलते फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब तक इस फिल्म का कुल भारत नेट कलेक्शन 19.55 करोड़ पर आ चुका है. फिल्म 20 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए भी संघर्ष कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ की कमाई की फिर अगले दिन से ये नंबर गिरने लग गया, दूसरा दिन: 5.40 करोड़, तीसरा दिन: 3.30 करोड़, चौथा दिन: 1.40 करोड़, पांचवा दिन: 1.05 करोड़, छठा दिन: 0.80 करोड़, सातवां दिन: 0.65 करोड़, आठवां दिन: 0.40 करोड़, नौवां दिन: 0.25 करोड़ गिरते कलेक्शन के बीच फिल्म ने कुल कलेक्शन: 19.55 करोड़ का कारोबार किया है जो 100 करोड़ वाली फिल्म के लिए बेहद कम है.
80% घाटे की संभावना
अगर सूत्रों की माने तो इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है, जिसे कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताया जा रहा है. लेकिन मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, फिल्म 80% तक घाटे में जा सकती है, क्योंकि अब तक इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 19.55 करोड़ रुपये ही हो पाया है.
फिल्म के बारे में
ध्रुवा सरजा की मार्टिन में अन्वेशी जैन, वैभवी शांडिल्या, निकितिन धीर, अच्युत कुमार और सुक्रुता वेगल लीड रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन एपी अर्जुन ने किया है और संगीत मणि शर्मा व रवि बसरूर ने दिया है.
Also read:100 करोड़ बजट और कमाई के मामले में 3 दिन में ढेर हुई यह बड़ी एक्शन फिल्म, बजट निकलना हुआ मुश्किल
Also read:Martin trailer : केजीएफ की कॉपी या फिर नया कंटेंट, इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा झटका
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में