Mawra Hocane Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है सनम तेरी कसम की सरू, इन चीजों से भी करती हैं मावरा होकेन कमाई
Mawra Hocane Net Worth: फिल्म सनम तेरी कसम के दोबारा रिलीज होने पर इसके स्टार कास्ट की चर्चा फिर से होने लगी है. मूवी में सरू के रोल में मावरा होकेन नजर आई है. आइए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस के पास कितनी नेट वर्थ है.
By Divya Keshri | February 17, 2025 12:57 PM
Mawra Hocane Net Worth: फिल्म सनम तेरी कसम की सरू यानी मावरा होकेन एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस है. मावरा को भारतीय फैंस फिल्म सनम तेरी कसम की वजह से जानते हैं. फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्म को फिर से सिनेमाघरों में 7 फरवरी को रिलीज किया गया. ऐसे में मावरा की फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. उनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ के बारे में.
मावरा होकेन की नेट वर्थ
मावरा होकेन इस्लामाबाद में पली-बढ़ी है और उन्होंने लंदन विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. साल 2011 में टीवी में डेब्यू किया. एक्ट्रेस ने निखर गये गुलाब सारे, साबत जैसे शोज में काम किया, जिससे उनकी पहचान घर-घर में होने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास टोटल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपए है. वह एक्टिंग, मॉडलिंग और ऐड के जरिए कमाई करती है. उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें टोयोटा फार्च्यून, 39 लाख पाकिस्तानी रुपये की होन्डा सिविक, 40 लाख की टोयोटा इनोवा, टोयोटा कोरोला शामिल हैं.
मावरा होकेन ने अमीर गिलानी संग की शादी
मावरा होकेन को इंस्टाग्राम पर 9.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अब तक उन्होंने 1,406 पोस्ट किए है और वह सिर्फ 162 लोगों को फॉलो करती है. इंस्टाग्राम पर मावरा ने अपनी शादी की कई तसवीरें और वीडियोज पोस्ट किए हुए हैं. एक्ट्रेस ने एक्टर अमीर गिलानी से 5 फरवरी को शादी की. मावरा और अमीर एक-दूसरे को उनके विश्वविद्यालय के दिनों से जानते हैं. दोनों ने पाकिस्तानी ड्रामा सबात और नीम में साथ काम किया है और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी. हालांकि डेटिंग पेज के दौरान उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया था.