Mere Dad Ki Dulhan : अंबर और गुनीत की शादी की रस्में शुरू, हल्दी लगाकर यूं शरमाती नजर आईं श्वेता तिवारी, PHOTOS

Mere Dad Ki Dulhan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में अम्बर शर्मा और गुनीत की शादी की रस्में हो रही है. अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे है. अम्बर और गुनीत के नाम को मिलाकर अमनीत रखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2020 3:59 PM
an image

Mere Dad Ki Dulhan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में अम्बर शर्मा और गुनीत की शादी की रस्में हो रही है. अंबर शर्मा (वरुण बडोला) और गुनीत सिक्का (श्वेता तिवारी) इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहे है. अम्बर और गुनीत के नाम को मिलाकर अमनीत रखा गया है.

रोका, बैचलरेट पार्टी और संगीत समारोह के बाद अब इस शो में दूल्हा-दुल्हन हल्दी की रस्म निभाएंगे. गुनीत का रोल निभा रहीं श्वेता तिवारी मैंगो येलो रंग की मोनोटोन साड़ी में बेहद आकर्षक नजर आईं. वही, ‌ ओर, अंबर प्लेन व्हाइट कुर्ता-पजामा पहने हुए थे. हल्दी की रस्म के बाद गुनीत निया, उसकी सभी दोस्त और जाह्नवी के साथ कलीरा की रस्म निभाती नजर आएंगी.

गुनीत की हल्दी की रस्म को लेकर अंजलि तत्रारी ने कहा, “वेडिंग प्लानर होने के नाते निया यह सुनिश्चित कर रही है कि हर रस्म को बहुत अच्छे से निभाया जाए. गुनीत को खुश देखने के लिए वो हर रस्म की तरह हल्दी की रस्म को भी मजेदार बनाना चाहती है. इन रस्मों की शूटिंग करते हुए हमने सेट पर वाकई बहुत अच्छा वक्त गुजारा.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version