Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर गिराई हुस्न की बिजलियां, ग्रीन साड़ी में दिखाई भारतीय संस्कृति
Met Gala 2024: आलिया भट्ट फैशन क्वीन हैं और जब भी वह रेड कार्पेट पर चलती है तो इंटरनेट पर आग लगा देती हैं. जी हां अब एक्ट्रेस को मेट गाला में स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने अपने देसी स्टाइल से फैंस को इम्प्रेस किया. आलिया मेट गाला रेड कार्पेट पर सब्यसाची की ओर से डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनकर पहुंचीं.
By Ashish Lata | May 8, 2024 11:38 AM
Met Gala 2024: आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में दूसरी बार अपनी सुपर स्टनिंग उपस्थिति से सबका ध्यान खींचा. एक्ट्रेस इस बार कोई मॉडर्न ड्रेस नहीं बल्कि देसी लुक में नजर आई. आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 के ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए सब्यसाची की ओर से डिजाइन की गई शानदार साड़ी पहनी. दिलचस्प बात यह है कि पारंपरिक आउटफिट में आलिया की एंट्री पर मेट गाला के रेड कार्पेट पर सबसे ज्यादा तालियां बजीं. जब आलिया ने पोज दिया तो इंटरनेशनल पैपराजी राहा की मॉम का नाम चिल्लाना बंद नहीं कर सके.
आलिया भट्ट के मेट गाला लुक को देख फैंस हुए इम्प्रेस आलिया भट्ट सब्यसाची की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और फैंस उनके लुक को देखकर दीवाने हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “अब इस तरह आप #मेटगाला में जाओगी…. तो हमारा दिल धड़कना कैसे बंद होगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बेस्ट ड्रेस लुक.. आलिया आप हुस्न परी लग रही हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”आलिया एक स्टाइल स्टेटमेंट हैं… उनका लुक और इंडियन आउटफिट कैरी करने का तरीका काफी अच्छा है… दिल जीत लिया.”
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट की साड़ी दिखी बेहद खूबसूरत आलिया भट्ट ने लाइट ग्रीन रंग की साड़ी में अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस को इम्प्रेस किया. स्लिट बन और शीश माथापट्टी पहने एक्ट्रेस हुस्न की बिजलियां गिरा रही थी. बता दें कि हाथ से कढ़ाई की गई साड़ी को तैयार करने में 1,905 घंटे लगे, जिसमें 163 कारीगरों ने बनाया.
Alia Bhatt effortlessly nailed the theme at the #MetGala tonight, showcasing how it's done!! Her impeccable style easily secured her the title of best dressed,hands down 🥺❤️#AliaBhattpic.twitter.com/mDRAeW7oYN
आलिया ने क्यों चुना सब्यसाची की ओर से डिजाइन की गई ड्रेस इवेंट में आलिया ने बताया कि उन्होंने स्टाइलिस्ट के तौर पर सब्यसाची को ही क्यों चुना. एक्ट्रेस ने कहा, “यह सब्यसाची की ओर से डिजाइन किया गया है, यह मेट में मेरा दूसरी बार है, लेकिन मैं पहली बार साड़ी पहन रही हूं. जब मैंने ड्रेस कोड ‘गार्डन ऑफ टाइम’ के बारे में सोचा, तो मुझे लगा कि इसे कुछ अलग टच देना तो बनता ही है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही जिगरा में नजर आएंगी. फिल्म वासन बाला द्वारा निर्देशित और आलिया और करण जौहर द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. उन्होंने रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर भी साइन की है.