Met Gala 2025: कियारा आडवाणी के लुक को ऐश्वर्या राय से किया कंपेयर, ड्रेस और हेयरस्टाइल भी है एक जैसे

Met Gala 2025: कियारा आडवाणी मेट गाला 2025 में अपना पहला बेबी डेब्यू किया है. मेट गाला के ब्लू कारपेट पर वह अपने बेबी बम्प के साथ फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी. कियारा आडवाणी की ड्रेस और उनके इस लुक को सभी ने बहुत पसंद किया है. हालांकि इन तारीफों के बीच उन्हें ऐश्वर्या राय से कम्पेयर किया जा रहा है.

By Shreya Sharma | May 6, 2025 2:51 PM
an image

Met Gala 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने फरवरी 2025 में अपने प्रेग्नेंसी की खबर दी थी, जिसके बाद वह हमेशा लाइमलाइट बटोरती रहती है. इसी बीच वह अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ न्यूयॉर्क के मेट गाला 2025 इवेंट में पहुंची, जहां वह मेट गाला की पहली बेबी डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस है. ब्लू कारपेट पर आने के बाद सभी कियारा की प्रशंसा कर रहे है. उन्होंने ब्लैक, गोल्डन और वाइट के मिश्रण वाली एक खूबसूरत सी गाउन को पहना था. फैंस भी उनके इस लुक से बहुत इम्प्रेस हुए है, हालांकि इन तारीफों के बीच उन्हें ऐश्वर्या राय से कम्पेयर किया गया है.

77 कांस लुक में ऐश्वर्या राय ने पहना था कॉरसेट गाउन

आपको बता दें, ऐश्वर्या राय ने 77 कांस लुक के रेड कारपेट पर इसी तरह का ड्रेस पहना था और उनका हेयरस्टाइल भी कियारा आडवाणी जैसा ही है. 77 कांस लुक में ऐश्वर्या ने फाल्गुनी शेन पीकॉक की डिजाइन की हुई एक कॉरसेट गाउन पहना था, जो ब्लैक, गोल्डन और वाइट कलर में था. हालांकि कियारा के लुक को लेकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे है. किसी ने लिखा कि किसी से इंस्पायर होकर इस तरह के ऑउटफिट पहनना अच्छी बात है, तो वही कोई बोल रहा है कि ड्रेस और हेयरस्टाइल एक जैसे है.

‘एक आर्टिस्ट और मां के लिए है ये स्पेशल…’

कियारा आडवाणी का गाउन गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है और इस गाउन को ‘ब्रेवहार्ट्स’ नाम दिया गया है. कियारा के गाउन में ब्रेस्टप्लेट हार्ट शेप का है और बेबी बम्प के पास भी एक छोटा हार्ट बनाया गया है, जो मां के दिल को बच्चे के दिल से जोड़ता है. अपने ड्रेस और लुक को बताते हुए कियारा ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी के समय अपना मेट गाला डेब्यू करना एक आर्टिस्ट और मां के लिए बहुत स्पेशल है. जब मेरी स्टाइलिस्ट अनायता ने डिजाइनर गौरव गुप्ता को अप्रोच किया, तो उन्होंने मुझे ये ब्रेवहार्ट्स दिया, जो मेरी आने वाली ट्रासफोर्मेशन को दिखा रहा है.’

ये भी पढ़ें: Jahaan Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की नई शॉर्ट फिल्म का टीजर रिलीज, पानी की बोतल के पीछे भागते दिखे एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version