Mick Jagger ने बताया भारते दौरे का अनुभव, PM मोदी ने रॉक सिंगर के ट्वीट का दिया ये जवाब

नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर रॉकस्टार मिक जैगर के ट्वीट पर रिप्लाई किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘यू कान्ट ऑलवेज गेट व्हॉट यू वॉन्ट’, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और ‘संतुष्टि’ प्रदान करती है.

By Agency | November 18, 2023 4:44 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रसिद्ध रॉकस्टार मिक जैगर ने भारत में अपने प्रवास का आनंद लिया. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जैगर के प्रसिद्ध गीतों में से एक का शीर्षक साझा किया.

नरेन्द्र मोदी ने रॉकस्टार मिक जैगर के ट्वीट पर किया रिप्लाई

नरेन्द्र मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कहा, ‘‘यू कान्ट ऑलवेज गेट व्हॉट यू वॉन्ट’, लेकिन भारत साधकों से भरी हुई भूमि है, जो सभी को सांत्वना और ‘संतुष्टि’ प्रदान करती है. यह जानकर प्रसन्नता हुई कि आपको यहां के लोगों और संस्कृति के बीच खुशी मिली. आप यहां आते रहिए….’’ शुक्रवार को ‘एक्स’ पर हिंदी मिश्रित अपनी पोस्ट में, जैगर ने अपने गायन का एक वीडियो साझा किया और भारत में प्रवास पर अपनी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा था, ‘‘धन्यवाद और नमस्ते भारत. रोज के कामों से दूर, भारत आकर मुझे बड़ी खुशी हुई.’’ जैगर हाल ही में विश्व कप क्रिकेट मैच देखते भी नजर आए थे.


Also Read: Tiger 3: सलमान खान ने टाइगर 3 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने मुझे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version