Mika Di Vohti: स्वयंवर की तैयारी में मीका सिंह, आप भी करा सकते है इस तारीख तक रजिस्ट्रेशन, VIDEO

मीका सिंह का ये स्वयंवर पर आधारित ‘मीका दी वोटी’ शो स्टार भारत चैनल पर आएगा. इसका लेटेस्ट प्रोमो चैनल ने पोस्ट किया है. 8 मई 2022 - रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 7:16 AM
an image

Swayamvar- Mika Di Vohti: सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) रियलिटी टीवी शो में अपनी दुल्हनिया खोजते नजर आएंगे. जी हां, मीका अपने स्वयंवर की तैयारी में हैं. ‘मीका दी वोटी’ नाम का एक शो आ रहा है, जिसमें सिंगर अपने लिए जीवनसाथी की तलाश करेंगे. इस स्वयंवर के बारे में मीका ने खुद बताया है और इसका प्रोमो भी शेयर किया है.

‘मीका दी वोटी’ शो इस चैनल पर आएगा

मीका सिंह का ये स्वयंवर पर आधारित ‘मीका दी वोटी’ शो स्टार भारत चैनल पर आएगा. इसका लेटेस्ट प्रोमो चैनल ने पोस्ट किया है. इसमें मीका सिंह दिखते हैं और बैकग्रांउड में ‘ढिंका चिका’ गाना प्ले हो रहा होता है. मीका अपने डॉगी से कहते है, ‘अब उनकी जिंदगी में पार्टनर की जरूरत है.

मेरे दिल के कनेक्शन…

मीका सिंह कहते हैं, लंदन हो, पेरिस हो, या झुमरी तिलैया… तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं. और मेरे ही गानों पे लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं. लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या. मेरे दोस्त मैं सोच रहा हूं कि सोनी कुड़ी लबके ना, उसे अपनी जीवनसाथी बना लूं. क्या बोलता है?

Also Read: Navya Nanda Nanda ने इस वजह से एक्टिंग को कहा ना, बोलीं- पिता के साथ करना है ये काम

रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़

फिर मीका सिंह शेरवानी में दिखते है औऱ कहते है, “कोई ना जाने ये अकेलेपन, कोई न समझे ये तन्हाईयां. जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां. प्रोमो के वीडियो के कैप्शन में लिखा है, मीका को है अपने जीवनसाथी की तलाश…किस ख़ुशनसीब पर आएगा मीका का दिल?रजिस्टर करने के लिए, बॉयो मे दी हुए लिंक पर क्लिक करें. 8 मई 2022 – रजिस्टर करने की आख़िरी तारीख़.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version