मॉडलिंग के बादशाह, लेकिन एक्टिंग में फ्लॉप
Milind Soman Birthday: मिलिंद सोमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और धीरे-धीरे मॉडलिंग वर्ल्ड में एक बड़ा नाम बन गए. मॉडलिंग में सफलता के बाद मिलिंद ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया, लेकिन यहां उन्हें वो सफलता नहीं मिली जो मॉडलिंग में थी. उनकी पहली फिल्म तरकीब (2000) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद वह दो साल तक फिल्मों से दूर रहे, और फिर 16 दिसंबर में नजर आए, लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी.
मॉडलिंग की दुनिया में वापसी और सुपरमॉडल का खिताब
अभिनय में नाकाम रहने के बाद मिलिंद ने फिर से मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा, और यहां उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस फील्ड के बादशाह हैं. आज भी 59 साल की उम्र में जब वह रैंप पर उतरते हैं, तो उनकी वॉक और स्टाइल का हर कोई दीवाना हो जाता है.
26 साल छोटी अंकिता से शादी
मिलिंद तब भी चर्चा में आए जब उन्होंने अपने से 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की. दोनों की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी, जहां से उन्होंने नंबर एक्सचेंज किया और फिर कुछ समय की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली. इस शादी के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, लेकिन मिलिंद और अंकिता ने इस पर ध्यान नहीं दिया. आज भी दोनों की मोहब्बत उनकी तस्वीरों में झलकती है.
फिटनेस फ्रीक मिलिंद का जुनून
मिलिंद अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं और अक्सर फैंस के लिए सोशल मीडिया पर फिटनेस टिप्स भी शेयर करते रहते हैं. उनके फिटनेस रूटीन और अनुशासन ने उन्हें उम्र के इस पड़ाव पर भी फिट और एक्टिव बनाए रखा है. फैंस के बीच उनकी फिटनेस एक इंस्पिरेशन है.
आज मिलिंद अपना 59 बर्थडे मना रहे है इसी मोके पर प्रभात खबर की पूरी टीम की तरफ से मिलिंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में