मीरा राजपूत को पैरों की वजह से किया गया था जमकर ट्रोल, अब शाहिद कपूर की पत्नी ने यूं दिया करारा जवाब
एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है जिन्होंने उनके पैरों पर भद्दे कमेंट्स किए थे. कुछ दिन पहले ही 27 वर्षीया अपने बेटे ज़ैन के साथ एक तसवीर शेयर की थी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2021 3:08 PM
एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है जिन्होंने उनके पैरों पर भद्दे कमेंट्स किए थे. कुछ दिन पहले ही 27 वर्षीया अपने बेटे ज़ैन के साथ एक तसवीर शेयर की थी. जिसमें जैन मीरा के पीछे छुपे दिखे थे. उन्होंने जंपसूट के साथ येलो कलर का बैग कैरी किया हुआ था. अब एक्ट्रेस ने एक और तसवीर शेयर करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है.
मीरा ने इस तसवीर के साथ ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा,”मैं हमेशा मेरी तरफ रहने के लिए अपनी बाजुओं को धन्यवाद देना चाहती हूं, मेरे पैर हमेशा मेरा समर्थन करने के लिए, और मेरी उंगलियां क्योंकि मैं हमेशा उन पर भरोसा कर सकती हूं. और निश्चित रूप से मेरे पैर, मुझे हमेशा जमीन पर रखने के लिए.”
इन तसवीरों में मीरा को एक शॉर्ट प्रिंटेड आउटफिट पहने देखा जा सकता हैं, जिसे उन्होंने सिल्वर हील्स के साथ स्टाइल किया है. फैंस ने उनके रिएक्शन की तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अब तक का सबसे अच्छा जवाब.” एक और यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही जवाब.” एक और यूजर ने लिखा, “हाहाहा! अब तक सर्वश्रेष्ठ करारा जवाब.”
गौरतलब है कि मीरा राजपूत और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को हुई थी और दोनों की एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स हैं. दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की बेस्ट जोड़ी में गिनी जाती है. वहीं, दिवाली के समय शाहिद ने मीरा के साथ एक रोमांटिक तसवीर शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसन्द किया था.
वहीं शाहिद कपूर इनदिनों अपनी फिल्म ‘जर्सी’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वो एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं. जर्सी तेलुगू फिल्म का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननौरी ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था. शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर मुख्य किरदार में हैं.