अमेज़न प्राइम वीडियो ने हाल ही में मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के रिलीज डेट की घोषणा की है. इस सीरीज के अगले सीजन का फैन्स को इंतजार है. इस बेहद प्रतीक्षित सीरीज का प्रीमियर 5 जुलाई, 2024 को होने वाला है, थोड़ी देर पहले, अमेजन प्राइम वीडियो ने सीजन 3 के लिए ट्रेलर लांच किया है और आते ही ट्रेलर ने फैन्स को खुश कार दिया है. सीरीज का ट्रेलर काफी प्रोमिसिंग नजर आ रहा है.
मिर्जापुर 3 का ट्रेलर आउट
गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर द्वारा लिखित सीरीज और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस्ड ये शो पिछले 2 सीजन से दर्शकों के दिलों पे राज कर रहा है. सीरीज में श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, हर्षिता गौर, विजय वर्मा, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, राजेश टैलंग, नेहा सरगम, लिलिपुट फारोकी, रोहित तिवारी, और अनिल जॉर्ज महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
कैसा है ट्रेलर?
मिर्जापुर 3 का ट्रेलर जबरदस्त है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी की झलक ट्रेलर के अखिरी के चंद सेकंड में दिखाई गई है जिस में उन्होंने जान लगा दी है. उनकी एंट्री से ट्रेलर की पूरी वाइब्स बदल जाती हैं और पुराने दिनो की याद ताजा हो जाती है. ट्रेलर में बोले उनके शानदार डायलॉग और उनकी आवाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्रेलर में जबरदस्त डायलॉग है.
अली फजल का किरदार है खूंखार
अली फजल का किरदार इस बार और खूंखार होने वाला है अंजुम शर्मा और ईशा तलवार का किरदार भी काफी मजबूत नजर आ रहा है. वही कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न लाने की जिम्मेदारी रिसका दुग्गल के कंधों पे है. ये देखना काफी मजेदार होगा. कि इस बार कहानी क्या मोड लेगी क्योंकि मिर्जापुर में खेल आज भी वही है, बस मोहरे बदल गए हैं.
मुन्ना भैया नहीं होंगे शो का हिस्सा
बता दें कि मिर्जापुर के दोनों सीजन को फैंस ने खूब प्यार दिया है. शो में दिव्येन्दु शर्मा को मुन्ना भैया के रोल में जनता से भार भर के प्यार मिला है पर इस बार तीसरे सीजन में दिव्येन्दु शर्मा नजर नहीं आएंगे. दरअसल, दूसरे सीजन के आखिर में गुड्डू भैया और गोलू मुन्ना भैया को मारकर अपना बदला लेते हैं.
पंकज त्रिपाठी है किंग
सीरीज में पकंज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में हैं. कालीन भैया मिर्जापुर के किंग हैं. हालांकि, वो अपनी कुर्सी बेटे मुन्ना को दे रहे थे. लेकिन मुन्ना की अब मौत हो चुकी है. मिर्जापुर की कुर्सी पर हर कोई आंख लगाए बैठा है. देखना मजेदार होगा कि आखिर सत्ता किसके हाथ में होगी.
Viraasat cheen li gayi hai, par dehshat kaayam hai 🔥 #MirzapurOnPrime, July 5 pic.twitter.com/6264RCWfi4
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 20, 2024
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में