Mirzapur Movie: क्या मिर्जापुर पर बनने जा रही है फिल्म, ये एक्टर निभाएंगे कालीन भैया का रोल

Mirzapur Movie: अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर पर अब फिल्म बनने जा रही है. एक्शन क्राइम सीरीज अब दर्शकों थियेटर्स में देखने को मिलेंगी. पंकज त्रिपाठी की ओर से निभाया गया कालीन भैया का किरदार ऋतिक रोशन निभा सकते हैं.

By Ashish Lata | September 11, 2024 4:39 PM
an image

Mirzapur Movie: मिर्जापुर का फैन कौन नहीं है? ये देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. हर कोई एक सीजन देखने के बाद इंतजार करता था कि आगे क्या धमाकेदार होने वाला है. साल 2018 में जब पहला सीजन आया तो इसने सबका दिल जीत लिया और बाद में दूसरा सीजन रिलीज हुआ और ये एक बड़ा हिट साबित हुआ. हाल ही में लंबे इंतजार के बाद मिर्जापुर 3 आई और फैंस इसके भी दीवाने हो गए. वेब सीरीज के क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने हाल ही में सीजन 3 का बोनस एपिसोड भी अमेजन प्राइम वीडीयो पर स्ट्रीम किया.

क्या मिर्जापुर पर बनने जा रही है फिल्म

मिर्जापुर में विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुग्गल, दिव्येंदु शर्मा, हर्षिता गौर, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, मेघना मलिक, अंजुम शर्मा जैसे कलाकारों की टोली है. पहले तीन सीजन की भारी सफलता के बाद, नेटिजन्स बेसब्री से मिर्जापुर 4 का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच, ऐसी अफवाहें सामने आई हैं कि वेब सीरीज के निर्माता इस पर फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं कालीन भैया के रूप में ऋतिक रोशन नजर आएंगे. अब इन रूमर्स पर पॉपुलर वेब सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने रिएक्ट किया है.

क्या ऋतिक रोशन मिर्जापुर फिल्म में निभाएंगे कालीन भैया का रोल

उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. निर्माता और स्टूडियो इस निर्णय में शामिल हैं. उन्होंने शेयर किया कि केवल वे ही इस बारे में कोई बता सकते हैं. वह अभी इसका ठीक से हां या ना में जवाब नहीं दे सकते, क्योंकि निर्माता और स्टूडियो ही आगे कुछ कह सकते हैं. उन्होंने आगे ऋतिक रोशन के मेन लीड में होने की अफवाहों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इसपर भी उनकी प्रतिक्रिया वैसी ही होगी. उन्होंने बताया कि जब तक उच्च अधिकारी कुछ नहीं कहेंगे, तब तक वह कुछ नहीं बता सकते.

मिर्जापुर फिल्म को लेकर नेटिजन्स ने दिया कैसा रिएक्शन

मिर्जापुर फिल्म और ऋतिक रोशन की कास्टिंग पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, कालीन भैया की भूमिका निभाना उनके करियर के लिए अच्छी दिशा नहीं है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, कालीन भैया के रूप में सिर्फ पंकज त्रिपाठी हिट है और कोई कुछ नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने कहा, मिर्जापुर 4 पर कोई अपडेट मिले तो मजा आ जाए. ये फिल्म को लेकर डर लग रहा है.

Also Read- Mirzapur 3 Bonus Episode में मुन्ना भैया का होगा भौकाल, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Also Read- Mirzapur 3 को मिले मिक्स रिव्यू पर बीना त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे लगता है हर तरह…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version