Mirzapur के फिल्म में होगी पंचायत के ‘सचिव जी’ उर्फ जितेंद्र कुमार की एंट्री, जानिए किस किरदार में आएंगे नजर
Mirzapur: ओटीटी की हिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब फिल्म बनने वाली है. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि फिल्म में ‘पंचायत’ के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार की एंट्री होने वाली है.
By Shreya Sharma | July 16, 2025 2:42 PM
Mirzapur: ओटीटी की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब जल्द ही बड़े पर्दे पर भी धमाल मचाने आ रही है. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में ‘पंचायत’ वाले सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार नजर आने वाले है. पहले इस फिल्म में अली फजल और विक्रांत मैसी को लीड रोल में लेने की बात थी, जैसे वे वेब सीरीज में थे. लेकिन अब खबर है कि विक्रांत मैसी इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि वो दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. ऐसे में मेकर्स ने विक्रांत की जगह जीतू भैया पर भरोसा जताया है.
किस किरदार में होंगे सचिव जी
जितेंद्र कुमार को ओटीटी पर ‘पंचायत’ के सचिव जी के रोल से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है. लोग उन्हें असली नाम से ज्यादा ‘सचिव जी’ कहकर ही बुलाना पसंद करते हैं. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसे ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म नहीं किया है कि जीतू भैया किस रोल में होंगे. लेकिन माना जा रहा है कि वो बबलू पंडित का किरदार निभा सकते हैं. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और बनारस के रियल लोकेशंस पर होगी ताकि कहानी में असलीपन लगे. इसके अलावा राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में भी शूटिंग होगी, जिसमें जोधपुर या जैसलमेर शामिल हो सकते हैं.
जल्द शुरू होगी शूटिंग
अली फजल के बाकी कमिटमेंट्स की वजह से पहले शूटिंग में देरी हो रही थी, लेकिन अब उनकी डेट्स फाइनल हो गई हैं. फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं फिल्म में लीड एक्ट्रेस के नाम पर सोनम बाजवा और सोनल चौहान के नाम की चर्चा है. फिल्म की कहानी तो नई होगी, लेकिन किरदार पुराने रहेंगे. जितेंद्र कुमार की बात करें तो उन्होंने ‘पंचायत’ से पहले भी कई फिल्में की हैं, जैसे ‘गॉन केश’, ‘चमन बहार’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘जादूगर’. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘पंचायत’ ने ही दिलाई.