Mismatched Season 3: रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली की लव स्टोरी का अगला चैप्टर, जानिए कब और कहां देख सकते हैं

प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की रोमांटिक सीरीज मिसमैच्ड का तीसरा सीजन 13 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. शो की कहानी दिलचस्प मोड़ ले रही है.

By Sahil Sharma | November 21, 2024 3:36 PM
an image

Mismatched Season 3: प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ स्टारर रोमांस सीरीज मिसमैच्ड ने यंग ऑडियंस के बीच खास जगह बनाई है. यह शो रिश्तों, सपनों और करियर की उलझनों की कहानी है. रिशी जहां पुराने ख्यालों वाला रोमांटिक है, वहीं डिंपल अपनी जिंदगी में करियर को प्रियोरिटी देती है.

OTT प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देखें?


मिसमैच्ड S3 का प्रीमियर 13 दिसंबर 2024 को होगा. यह शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा. शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें रोहित और प्राजक्ता की केमिस्ट्री देखने को मिली. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात से जुड़ी एक मजेदार कॉफी इंसिडेंट का जिक्र किया.

शो का निर्देशन और स्टारकास्ट


इस सीजन का निर्देशन अकरश खुराना और निपुण धर्माधिकारी ने किया है. शो संध्या मेनन की नॉवेल When Dimple Met Rishi पर आधारित है. शो में प्राजक्ता और रोहित के अलावा मुस्कान जाफरी, रणविजय सिंहा, तारूक रैना, विद्या मालवड़े, अभिनव शर्मा और कृतिका भारद्वाज जैसे कलाकार शामिल हैं. इसे गजल धालीवाल ने लिखा है.

शो की खासियत


मिसमैच्ड सीरीज में दर्शकों को यंग लव स्टोरी, कॉमेडी और इमोशनल ट्विस्ट का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. पहली दो सीजन की सफलता के बाद, यह नया सीजन और भी दिलचस्प होने का वादा करता है.

Also Read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also Read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version