Mission Impossible 8 Advance Bookings: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के लिए टॉम क्रूज की फिल्म तैयार, करेगी इतनी कमाई

Mission Impossible 8 Advance Bookings: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग 17 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि इसने 24 घंटे के भीतर ही धांसू टिकट बेच डाले.

By Ashish Lata | May 15, 2025 7:39 AM
an image

Mission Impossible 8 Advance Bookings: टॉम क्रूज स्टारर एक्शन थ्रिलर मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. मूवी 17 मई को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी टक्कर अजय देवगन की रेड 2 के साथ होगी. बॉक्स ऑफिस किंग कौन होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा. अब मूवी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने टिकट बेजे हैं.

मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट

मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की भारत में टिकटों की मांग बढ़ रही है. रिलीज के दो दिन अभी बचे है और इसने 11,000 से ज्यादा टिकटें बेच दीं. मंगलवार, 13 मई को रात 10 बजे तक भारत की तीन टॉप राष्ट्रीय चेन में 45,000 से ज्यादा टिकटें बिक चुकी थीं.

कितना कमा सकती है मिशन इम्पॉसिबल

मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन साल 2023 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह बड़ी हिट रही और इसने अपनी शुरुआत में भारत में लगभग 15 करोड़ रुपये की कमाई की. सैकनिल्क के अनुसार, आने वाले सीक्वल से 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक की ओपनिंग कलेक्शन हासिल करने की उम्मीद है.

पीवीआर- आईनॉक्स लिमिटेड के चीफ बिजनेस प्लानिंग ने क्या कहा

पीवीआर- आईनॉक्स लिमिटेड के चीफ बिजनेस प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी कमल ज्ञानचंदानी ने कहा, “हम मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग की जबरदस्त डिमांड देख रहे हैं. पहले 24 घंटों में शानदार गति देखी गई, जो बड़े पैमाने पर सिनेमा का जश्न मनाने की भारत की भूख को दर्शाती है.” उन्होंने कहा, “टॉम क्रूज बॉक्स-ऑफ़िस पर एक बड़ा आकर्षण बना हुआ है, और इस फिल्म ने उत्साह को फिर से जगा दिया.”

क्या होगी अपकमिंग फिल्म की कहानी

अपकमिंग फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां साल 2023 की मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग खत्म हुई थी. टॉम का किरदार एथन हंट और उनकी टीम एक संभावित विनाशकारी लड़ाई का सामना करने के लिए एक मिशन पर निकलती है, जिसे द एंटिटी के नाम से जानी जाने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मशीन के खिलाफ लड़ना है. फिल्म भारत में 17 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई इस शख्स की नई एंट्री, अरमान-अभीरा की बेटी पूकी हुई किडनैप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version