Modern Love Mumbai Trailer : मॉडर्न लव का शानदार ट्रेलर रिलीज, इन 6 सीरीज में दिखेंगी चुनिंदा लव स्टोरीज

प्राइम वीडियो ने आज 5 साल की सालगिरह के जश्न - प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स में व्यापक रूप से पसंद की जाने वाली यूएस ओरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़ मॉडर्न लव के मुंबई चैप्टर (Modern Love Mumbai Trailer) का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2022 6:39 AM
an image

Modern Love Mumbai Trailer: प्राइम वीडियो ने आज 5 साल की सालगिरह के जश्न – प्राइम वीडियो प्रेजेंट्स में व्यापक रूप से पसंद की जाने वाली यूएस ओरिजिनल एंथोलॉजी सीरीज़ मॉडर्न लव के मुंबई चैप्टर (Modern Love Mumbai Trailer) का आधिकारिक ट्रेलर जारी किया. इस सीरीज में फातिमा सना शेख, चित्रांगदा सिंह, अरशद वारसी, प्रतीक गांधी, रणवीर बराड़, मसाबा गुप्ता, ऋत्विक भौमिक, येओ यान यान, मेयांग चांग, नसीरुद्दीन शाह, वामिका गब्बी, भूपेंद्र जदावत, दिलीप प्रभावलकर, तनुजा, सारिका, दानेश बी रजवी, प्रतीक , आधार मलिक और डॉली सिंह लीड रोल में हैं. बता दें कि, प्राइम वीडियो पर सभी एपिसोड का प्रीमियर 13 मई से दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा. प्राइम वीडियो ने मॉडर्न लव के दो और रूपांतरणों की भी घोषणा की- मॉडर्न लव हैदराबाद जो तेलुगु में और मॉडर्न लव चेन्नई तमिल में रिलीज़ होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version