Thudaram OTT Release: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में उनकी फिल्म ‘थुडारम’ (Thudaram), 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और फिल्म बॉक्स ऑफिस परे ब्लॉकबस्टर रही.
इससे पहले एक्टर की ‘एल 2 एम्पुरान’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने मलयालम इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया था. हालांकि, ‘एल 2 एम्पुरान’ का डिजिटल डेब्यू हो चूका है और दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस बीच अब ‘थुडारम’ की बारी है और यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो आइए बताते हैं कब और कहां स्ट्रीम होगी थुडारम.
कब और कहां देखें थुडारम?
थुडारम का निर्देशन थारुन मूर्ति ने किया है और इसमें मोहनलाल के साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली और अर्शा चंदिनी बैजू जैसे कलाकार नजर आए हैं. यह फिल्म 30 मई से जियो सिनेमा (JioCinema) पर ओटीटी रिलीज होगी. फिल्म ने थिएटर में जबरदस्त कमाई की और अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाने को तैयार है.
फिल्म मल्टी-लैंग्वेज में होगी स्ट्रीम
‘थुडारम’ को मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है, जिससे पूरे देश के दर्शक इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर रही हिट
‘थुडारम’ ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. यह साल 2025 में मोहनलाल की दूसरी फिल्म है, जिसने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है. इससे पहले एल2 एम्पुरान ने भी इसी साल शानदार प्रदर्शन किया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में