Money Laundering Case: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से EOW ने की 8 घंटे पूछताछ, नोरा फतेही को भी किया तलब

रवींद्र यादव, विशेष CP, EOW ने बताया, हमारी टीम ने जैकलीन फर्नांडीज से लंबी पूछताछ की है. हमने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) मामले में उनसे पूछताछ की. सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे. किस तरह उनका इस्तेमाल किया.

By ArbindKumar Mishra | September 15, 2022 6:48 AM
an image

मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 8 घंटे पूछताछ की. जैकलीन से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. अब इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही और पिंकी ईरानी को भी गुरुवार 15 सितंबर को तलब किया गया है.

EOW ने जैकलीन फर्नांडीज से पूछे ये सवाल

रवींद्र यादव, विशेष CP, EOW ने बताया, हमारी टीम ने जैकलीन फर्नांडीज से लंबी पूछताछ की है. हमने मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) मामले में उनसे पूछताछ की. सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे. किस तरह उनका इस्तेमाल किया. उसी के बारे में पूछताछ हुई. जितनी भी एक्ट्रस हैं उन्हें सुकेश को मिलाने में पिंकी ईरानी की मुख्य भूमिका रही है. उन्होंने कहा, हम जैकलीन और पिंकी दोनों को फिर से बुलाएंगे और उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, नोरा फतेही को हमने गुरुवार को बुलाया है. पिंकी ईरानी अभी आयी हुई है, उनके बयानों में कुछ अंतर्विरोध है.

Also Read: जैकलीन फर्नांडीज की ओर से Endorse किए गए सामान को नहीं खरीदूंगी, सोना महापात्रा ने लोगों की दी ये सलाह

तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं जैकलीन फर्नांडीज

अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की नागरिक जैकलीन फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं. अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी से भी पूछताछ की गयी. ईरानी ने ही फर्नांडीज का चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था. हाउजफुल 3 अभिनेत्री से सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पहले से तय प्रतिबद्धाताओं का हवाला दिया और अन्य तारीख देने की गुजारिश की थी.

नोराह फतेही से ईडी कर चुकी है 7 घंटे की पूछताछ

इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोराह फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में छह-सात घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. नोराह से पहले भी पूछताछ की गई थी. चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है.

क्या है पूरा मामला

चंद्रशेखर पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है. इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं. ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में फर्नांडीज को आरोपी के तौर पर नामजद किया है. ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version