RRR
एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ ने ओटीटी पर भी धमाल कर दिया है. राम चरण और जूनियर एनटीआर की दमदार जोड़ी वाली यह फिल्म एक्शन, देशभक्ति और इमोशन्स से भरपूर है. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद, नेटफ्लिक्स पर भी इसे करोड़ों लोगों ने देखा, जिससे यह प्लेटफॉर्म की सबसे ज्यादा देखी गई हिंदी फिल्म बन गई है.
जवान
शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर ‘जवान’ ने नेटफ्लिक्स पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और अब तक इसे 3.19 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जिससे यह दूसरे स्थान पर है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट ने एक साहसी महिला का किरदार निभाया है. उनकी दमदार एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और फिल्म को करीब 2.96 करोड़ व्यूज मिले हैं.
लापता लेडीज
सामाजिक व्यंग्य और हल्की-फुल्की कहानी से भरी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है. कायरन ग्रोवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 2.95 करोड़ लोगों ने देखा और यह चौथे स्थान पर है.
एनिमल
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ एक इमोशनल एक्शन ड्रामा है जिसमें पिता-पुत्र के रिश्ते को अलग अंदाज में दिखाया गया है. इसे लोग अब तक 2.92 करोड़ बार देख चुके हैं.
क्रू
करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मजेदार कॉमेडी फिल्म ‘क्रू’ ने भी नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छा परफॉर्म किया. यह अब तक 2.72 करोड़ व्यूज बटोर चुका है.
महाराजा
एक पिता की न्याय के लिए लड़ाई पर आधारित इस इमोशनल थ्रिलर फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसे 2.70 करोड़ व्यूज मिल चुके है.
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की यह देशभक्ति से भरपूर एक्शन फिल्म आठवें पायदान पर है. फिल्म में दमदार हवाई एक्शन सीक्वेंस और थ्रिल ने दर्शकों को बांधे रखा.
लकी भास्कर
एक आम बैंक कर्मचारी से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले इंसान की कहानी पर बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है. अब तक इसे 2.63 करोड़ व्यूज मिले है.
शैतान
अजय देवगन और आर. माधवन स्टारर ‘शैतान’ एक सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्म है, जिसे नेटफ्लिक्स पर 2.40 करोड़ बार देखा गया है.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shirodkar Shot Dead: गोली लगने से मौत की अफवाहों पर शिल्पा शिरोडकर ने 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘पिता ने किए थे 25 मिस्ड कॉल’
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में वापसी करने पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उन्होंने कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म में…’