Mother’s day 2024: इस मदर्स डे अपनी मां के साथ देखें ये 7 फिल्में, उनका बलिदान देख आंख में आएंगे आंसू

Mother's day 2024: यह रविवार यानी की 12 मई हमारे लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि इस दिन मदर्स डे है. यूं तो हर दिन माताओं का दिन होता है, लेकिन इस स्पेशल डे पर हम अपनी मम्मी के लिए कुछ स्पेशल कर पाते हैं और उनको अपना प्यार दिखाते हैं. आप भी इस दिन अपनी मॉम के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते हुए ये बॉलीवुड फिल्में एंजॉय करें.

By Ashish Lata | May 9, 2024 11:35 AM
an image

Mother’s day 2024: जैसे ही 12 मई को मदर्स डे आता है, हम अपना मां के लिए उस दिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाना चाहते हैं. कोई घूमने जाता है, तो कोई घर पर ही रहकर इस डे को सेलिब्रेट करता है. अगर आपका भी कोई प्लान नहीं है, तो इन बॉलीवुड मूवीज को जरूर करें एंजॉय.

इंग्लिश विंग्लिश
श्रीदेवी स्टारर ये फिल्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. कॉमेडी ड्रामा की कहानी एक मां पर बेस्ड है, जो अपने बच्चों के लिए इंग्लिश सीखती है. वह उनके सारे काम करने के बाद खुद को फिर से खोजती है.

निल बट्टे सन्नाटा
स्वरा भास्कर इस दिल छू लेने वाली फिल्म में चंदा सहाय की भूमिका में हैं, जो एक अकेली मां है और अपनी बेटी अपेक्षा को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कई नौकरियां करती है. इस धमाकेदार फिल्म को आप जियो सिनेमा और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जज्बा
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय एक सफल वकील और अकेली मां अनुराधा वर्मा की भूमिका निभाती हैं. जब उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है, तो उसकी दुनिया उलट-पुलट हो जाती है. उसे अपनी बेटी को बचाने के लिए एक दोषी का केस लड़ना पड़ता है. इस फिल्म को आप जी5 पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- English Vinglish के लिए श्रीदेवी नहीं बल्कि ये खूबसूरत अभिनेत्री थी पहली पसंद, बोनी कपूर ने किया खुलासा

पा
इस मूवी में विद्या बालन ने विद्या का किरदार निभाया है, जो एक अकेली मां है, जिसे पता चलता है कि उसके बेटे ऑरो को प्रोजेरिया है, जो एक दुर्लभ बीमारी है. अपने बेटे का वो पूरी तरह ख्याल रखती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हेलीकाप्टर ईला
इस फिल्म में काजोल एक अकेली मां का किरदार निभाती है, जो अपने बेटे का दिन-रात ख्याल रखती है. अपने बच्चे के लिए वह अपने सपनों को भी भूल जाती है. इस मूवी को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

बधाई हो
इस हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म में आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और सान्या मल्होत्रा ​​जैसे शानदार कलाकार थे. इस मूवी को आप आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

मिमी
कृति सेनन स्टारर यह फिल्म एक सरोगेट मां और उसके सामने आने वाली चुनौतियों की कहानी है. इस फिल्म के लिए कृति को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था. मिमी को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

Read Also- IMDb Highest Rated Web Series: इन वेब सीरीज को अब तक नहीं देखा तो क्या देखा, OTT पर जरूर करें एंजॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version