टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी दमादार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अदाकारा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस की एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. टीवी इंडस्ट्री के साथ मौनी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है. इंस्टाग्रांम पर मौनी के 19.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सूत्रों की माने तो एक्ट्रेस मौनी रॉय दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) को डेट कर रही हैं. कई बार उन्हें बाहर स्पॉट किया गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी दोनों की फोटोज और वीडियो वायरल होती रहती हैं.
हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों जनवरी 2022 में एक दूसरे के साथ शादी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौनी के कजिन विद्युत रॉयसरकर ने अपने होमटाउन में एक अखबार से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है.
मौनी के कजिन विद्युत रॉयसरकर ने कहा कि मौनी और सूरज की शादी जनवरी 2022 में होगी. समारोह दुबई या इटली में होगा. उन्होंने आगे कहा कि कूच बिहार में भी शादी का रिसेप्शन होगा. रॉयसरकर ने यह भी कहा कि वह और उनका परिवार उनके विवाह समारोह में शामिल होंगे.
मौनी के बॉयफ्रेंड सूरज दुबई में बैंकर और बिजनेसमैन हैं. वह बेंगलुरु के एक जैन परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वहीं मौनी के भाई ने बताया कि मौनी ने अपना बचपन कूचबिहार में बिताया. उनके दिवंगत पिता अनिल रॉय कूचबिहार नगर पालिका में अधीक्षक थे, जबकि उनकी मां एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक हैं.
बता दें कि मौनी ने बीते दिनों ही गोवा में अपने दोस्तों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस दौरान उनकी कई ग्लैमरस तसवीरें भी वायरल हुई. हाल ही में वो ‘दिल गलती कर बैठा है’ म्यूजिक वीडियो में सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ रोमांस करती हुई भी नजर आई हैं.
मौनी को आखिरी बार Zee5 की फिल्म लंदन कॉन्फिडेंशियल में देखा गया था. फिल्म सितंबर 2020 में रिलीज हुई थी. इसके बाद, मौनी को अपनी अगली फिल्म, ब्रह्मास्त्र की रिलीज का इंतजार है, जिसे अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित किया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और डिंपल कपाड़िया अहम भूमिका में हैं.
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में