Movies Leaving OTT: जुलाई की बाद इन फिल्मों को देखना होगा नामुमकिन, ओटीटी से जल्द हो रही है डिलीट, देखें लिस्ट

Movies Leaving OTT: इसी महीने यानी जुलाई में ओटीटी की ये 5 फिल्में डिलीट होने वाली है. अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है, तो बिना देरी किए जल्द इसे निपटा लें.

By Shreya Sharma | July 2, 2025 11:29 AM
an image

Movies Leaving OTT: अगर आप भी उन लोगों में हैं जो फिल्मों को बाद में आराम से ओटीटी पर देखने की सोचते है, तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि जुलाई महीने की शुरुआत के साथ ही कुछ पॉपुलर फिल्में, आपके फेवरेट ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटने वाली हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म किसी भी फिल्म या शो को दिखाने के लिए एक तय समय तक का लाइसेंस लेते हैं. जब वो समय पूरा हो जाता है तो फिल्म को हटा दिया जाता है. अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो जल्दी से देख डालिए. 

गब्बर इज बैक

अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में अक्षय ने करप्शन के खिलाफ ऐसी जंग छेड़ी थी, जिससे पूरा सिस्टम हिल गया था. प्रोफेसर आदित्य उर्फ गब्बर भ्रष्ट अफसरों को उठा-उठा कर सबक सिखाता है. पुलिस और सीबीआई भी उसे पकड़ने में जुट जाते हैं. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो 1 जुलाई से पहले नेटफ्लिक्स पर जरूर देख लें, क्योंकि इसके बाद ये हट जाएगी.

क्वीन

साल 2013 में आई कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ में दिल्ली की सीधी-सादी रानी की कहानी दिखाती है, जो अपने मंगेतर के धोखे के बाद अकेले ही हनीमून पर निकल जाती है. पेरिस और एम्स्टर्डम में वो खुद को ढूंढती है, आजादी को महसूस करती है और जिंदगी को नए नजरिए से देखती है. सेल्फ-लव और स्ट्रॉन्ग बनने की कहानी दिखाती ये फिल्म 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स से गायब हो जाएगी.

दृश्यम

अजय देवगन की थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ आज भी लोगों की फेवरेट है. एक आम फैमिली मैन विजय सलगांवकर अपनी बेटी को बचाने के लिए पुलिस को चकमा देता है. उसकी चालाकी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. लेकिन 1 जुलाई के बाद ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर नहीं मिलेगी.

राजी

अगर आपको थ्रिलर पसंद हैं तो आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ जरूर देख लें. इसमें आलिया एक इंडियन स्पाई का रोल निभा रही हैं जो पाकिस्तान जाकर देश के लिए जासूसी करती है. जबरदस्त सस्पेंस और इमोशन से भरी ये फिल्म 5 जुलाई के बाद अमेजन प्राइम से हट जाएगी.

102 नॉट आउट

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ भी ओटीटी से अलविदा कहने वाली है. ये फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर बनी है, जिसमें 102 साल का पिता अपने 75 साल के बेटे के साथ जिंदगी को एंजॉय करता है. इमोशनल होने के साथ-साथ ये फिल्म खूब हंसाती भी है. ये फिल्म 8 जुलाई को प्राइम वीडियो से हट जाएगी.

ये भी पढ़ें: Sitaare Zameen Par Worldwide Collection: 200 करोड़ी क्लब में शामिल हुई आमिर खान की फिल्म, दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ रुपए, जानें टोटल कलेक्शन

ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2 में पंडितों के सामने कृष्णा अभिषेक ने किया खुलासा, जल्द होगी करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की शादी?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version