बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में सभी लोग घरों में बंद हैं. वहीं चर्चित सेलीब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों को जागरुक कर रहे हैं और साथ ही वीडियोज शेयर कर उनका इंटरटेनमेंट भी कर रहे हैं. इसी दौरान नुसरत जहां ने टिक टॉक (Tik Tok) डांस वीडियो शेयर किया तो लोग उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे.
नुसरत जहां ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इस वीडियों में वह ब्लैक टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में डांस करती नजर आ रही हैं. कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि एक सांसद होने के नाते आपको ऐसा करना शोभा नहीं देता. हालांकि नुसरत ने एक और वीडियो साझा कर ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
एक और वीडियो में नुसरत जहां ‘आंखों में बसे हो तुम…’ गाने पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे ट्रोलर्स के लिए…आपके लिए प्यार मेरी तरफ से… यकीन मानिए मुझे पता है मेरी जॉब क्या है.’
नुसरत जहां ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘शोत्रू’ से की. इसके बाद वह ‘खोका 420’ और ‘लव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों में भी नजर आयीं. नुसरत जहां ने ‘फेयरवन मिस कोलकाता’ का भी खिताब जीता है.
बता दें कि, बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने पश्चिम बंगाल के बशीरहाट सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद से नुसरत लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. नुसरत अपनी शादी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहीं.
नुसरत जहां ने 19 जून को निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी. दोनों की शादी की खबरें मीडिया में छाई हुई थीं. दोनों ने कुछ समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया. दोनों की मुलाकात साल 2018 में दुर्गा पूजा के समय हुई थी. बता दें कि नुसरत जहां जानीमानी बंगाली एक्ट्रेस हैं, वहीं निखिल जैन कोलकाता के एक बिजनेसमैन हैं.