Mrunal Thakur: आदिवी शेष की अपकमिंग फिल्म डकैत,को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. उनके जन्मदिन से पहले उन्होंने 11:30 AM पर स्पेशल अपडेट का वादा किया है. फिल्म के नए पोस्टर में फीमेल लीड की सिर्फ आंखें दिखाई गई हैं, जिससे चर्चा तेज हो गई है कि क्या मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को रिप्लेस कर दिया है?
क्या श्रुति हासन ने छोड़ी फिल्म?
पहले श्रुति हासन इस फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन उन्होंने अचानक प्रोजेक्ट से हटने का फैसला लिया. मेकर्स ने इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिएटिव डिफरेंसेज इसकी वजह हो सकते हैं. इंडिया टुडे को दिए एक बयान में श्रुति के करीबी ने कहा, “मैं डिटेल्स में नहीं जाना चाहता, लेकिन ये सच है कि श्रुति अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.”
मृणाल ठाकुर की एंट्री से बढ़ा बज
नए पोस्टर ने फैंस के बीच सस्पेंस और बढ़ा दिया है. आदिवी शेष ने X (पहले Twitter) पर लिखा,
“बचाया मैंने उसको… लेकिन छोड़ गई… वो कौन है… क्या है… कल पता चलेगा 11:30 AM.”
फैंस का मानना है कि ‘सीता रामम’ फेम मृणाल ठाकुर ने श्रुति हासन को रिप्लेस कर दिया है. अगर ये सच है, तो ये फिल्म और भी एक्साइटिंग हो जाएगी.
Bachaaya maine usko…
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) December 16, 2024
Lekin chhod gayi…
Woh kaun hai…kya hai…kal patha chalega
11:30 AM
बचाया मैंने उसको…
लेकिन छोड़ गयी..
वोह कौन है…क्या है…कल पता चलेगा …#DACOIT pic.twitter.com/Xl7x94K9PG
डकैत के बारे में खास बातें
यह फिल्म एक इंटेंस पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा है, जो 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के डायरेक्टर शनैल देउ हैं और इसे सुप्रिया यारलगड्डा प्रोड्यूस कर रही हैं. म्यूजिक कंपोजर भीम्स सिसिरोलियो ने फिल्म के थ्रिलिंग मूड को कैप्चर करने का काम किया है.
फैंस के लिए सवाल
क्या मृणाल ठाकुर की एंट्री श्रुति हासन की जगह लेगी? या मेकर्स ने कुछ और बड़ा सरप्राइज प्लान किया है? आपकी क्या राय है?
Also Read: Pushpa 2 बनी कोविड के बाद की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानें कौन सी हैं बाकी दो
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में