MTV Roadies XX में गैंग लीडर बनकर सिस्टम फाड़ने आ गए हैं एल्विश यादव, इस दिन से शुरू होंगे ऑडिशन
MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज अपने 20वें सीजन के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब गैंग लीडर के तौर पर एल्विश यादव शामिल हुए. उनका धमाकेदार प्रोमो रिलीज हुआ.
By Ashish Lata | October 9, 2024 4:57 PM
MTV Roadies XX: एमटीवी रोडीज अपने नए सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. रियलिटी शो के लिए ऑडिशन इन-दिनों कई शहरों में चल रहे हैं. इसी बीच, अब मेकर्स ने नए गैंग लीडर्स का खुलासा कर दिया है. ये चौथा लीडर कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव होंगे. जी हां आपने सही पढ़ा. यूट्यूबर ने रणविजय सिंह, नेहा नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती को ज्वाइन किया है.
एमटीवी रोडीज के गैंग लीडर बने एल्विश यादव
एमटीवी रोडीज ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एल्विश को गैंग लीडर के रूप में दिखाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, “राव साहब का सिक्का अब हर शहर में बजेगा और सिस्टम होगा हैंग! पेश है गैंग लीडर एल्विश यादव.” वहीं यूट्यूबर भी कहते हैं कि एकतरफा सिस्टम फाड़ देंगे… जहां डबल क्रास हो या ट्रिपल क्रास. इसलिए साइड हट जाओं. दिल्ली में इसे ऑडिशन, 13 अक्टूबर को होंगे. वहीं हैदराबाद में 18 अक्टूबर और पूणे में 20 अक्टूबर को शेड्यूल है.
एल्विश यादव बिस बॉस ओटीटी 2 जीतकर हुए पॉपुलर
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद वर्ल्डवाइड पॉपुलर हो गए. उन्होंने रियालिटी शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी और ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया. हाल ही में एल्विश सांप के जहर मामले में जेल भी गए थे. हालांकि अब वो बाहर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.