Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज, आज रात ऑर्थर जेल में ही गुजारेंगे
Aryan Khan Drug Case : ड्रग्स केस मामले में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. आर्यन आज रात ऑर्थर जेल ही रात गुजारेंगे. किला कोर्ट में आज सुबह 11 बजे से इस मामले में सुनवाई जारी थी और स्टारकिड के वकील ने उन्हें जमानत दिलवाने के लिए तमाम दलीलें पेश की.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 9:51 PM
Aryan Khan Drug Case : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को (Aryan Khan) की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. उन्हें क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. किला कोर्ट में आज सुबह 11 बजे से इस मामले में सुनवाई जारी थी. अब किला कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए स्टारकिड की जमानत याचिका खारिज कर दी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने कहा किआर्यन की अर्जी सुनवाई लायक नहीं है.
आर्यन का बचाव करते हुए वकील ने कहा कि, स्टार किड सम्मानित परिवार से आते हैं, समाज में उनकी जड़ें हैं, उनके माता-पिता, भाई-बहन सभी यहां हैं और आर्यन के पास भारतीय पासपोर्ट भी है और वह फरार नहीं होगा. सतीश मानशिंदे ने आगे तर्क दिया कि सबूत या आरोपी से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं था और निष्कर्ष निकाला कि इलेक्ट्रॉनिक सबूत पहले ही ले लिए गए थे और अन्य आरोपी अभी भी हिरासत में हैं.
Mumbai | NCB brings Aryan Khan and other accused in the cruise ship drug raid case to Arthur Jail pic.twitter.com/uow3Ukaj0Z
आर्यन खान को कोर्ट में सुनवाई के लिए ऑर्थर रोड जेल ले जाया गया. इसके अलावा उनके साथ अन्य आरोपियों को भी सुनवाई के लिए के लिए कोर्ट लाया गया. बीते दिन मुंबई कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और 6 अन्य को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन रात होने की वजह से आर्यन को पूरी रात एनसीबी के लॉकअप में गुजारना पड़ा.
वहीं, इस मामले की सुनवाई से पहले आर्यन का RT-PCR टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा सारे आरोपियों की भी रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है.
गौरतलब है कि आज गौरी खान का जन्मदिन भी हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी मां के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है. सुहाना ने शाहरुख औऱ गौरी की तसवीर पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है.
वहीं, फराह खान ने गौरी खान के बर्थडे पर एक खास पोस्ट लिखा है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, मां की ताकत किसी से कम नहीं! माता-पिता की प्रार्थनाएं पहाड़ों और समुद्र को हिला सकती हैं.. सबसे मजबूत मां और महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं.
वहीं, आर्यन के वकील ने कल कहा था कि, मैंने जमानत की अर्जी पेश की है. अब हमें बोलने का हक है. उनकी अंतरिम जमानत की अर्जी मेरे पास है. गौरतलब है कि आर्यन के गिरफ्तारी के बाद से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए है. बीते दिन उनके लिए ऋतिक रोशन ने ओपन लेटर लिखा था, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इस पोस्ट पर सुहाना सहित कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया था.