मुंबई पुलिस ने रैपर उमेश खाडे के खिलाफ दर्ज किया मामला, ‘सरकार विरोधी’ गाना अपलोड करने का आरोप

अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर वडाला क्षेत्र के रैपर उमेश खाडे के खिलाफ उनके गाने ‘भोंगली केली जनता’ (जिसमें जनता की पीड़ा का जिक्र है) को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

By Budhmani Minj | April 9, 2023 3:36 PM
an image

मुंबई पुलिस ने सरकार और प्रशासनिक तंत्र के खिलाफ कथित तौर पर गीत गाने को लेकर ‘रैपर’ उमेश खाडे के विरूद्ध मामला दर्ज किया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इसी के साथ महाराष्ट्र पुलिस ने इस सप्ताह दो ‘रैपर’ के खिलाफ सरकार को कथित रूप से निशाना बनाने को लेकर मामले दर्ज किये हैं. नये मामले के सिलसिले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज की थी.

शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी

अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर वडाला क्षेत्र के रैपर उमेश खाडे के खिलाफ उनके गाने ‘भोंगली केली जनता’ (जिसमें जनता की पीड़ा का जिक्र है) को लेकर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि खाडे ने शंभो अकाउंट नाम से एक सोशल मीडिया मंच पर गाना अपलोड किया था और यह गाना वायरल हो गया.

पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया

अधिकारी ने बताया कि खाडे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 504 (शांति भंग करने की मंशा से जानबूझकर अपमान करना), 505 (2) (वर्गों के बीच वैमनस्य, शत्रुता एवं दुर्भावना फैलाने वाला बयान) तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 (इलेक्ट्रोनिक रूप में अश्लील /अशोभनीय सामग्री प्रकाशित करना/फैलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को खाडे से पूछताछ की गयी और पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया.

जितेंद्र आव्हाड ने कही ये बात

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद खाडे को नोटिस जारी किया गया और उनसे कहा गया कि जब भी जरूरत होगी, उन्हें जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट किया था कि खाडे के गाने में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

Also Read: Tunisha Sharma Case: शीजान खान ने की FIR रद्द करने की अपील, 11 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई
सरकार पर निशाना साधा गया

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले ठाणे जिले के अंबरनाथ में पुलिस ने ‘रैपर’ राज मुंगसे के खिलाफ उनके गीत को लेकर मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि उनके गीत में बिना किसी का नाम लिये अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र की शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version