Mumtaz Birthday: मुमताज का नाम इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने कई संघर्षों से इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है. आइए जानते हैं इसका श्रेय वह किस देती हैं.
By Sheetal Choubey | July 31, 2024 8:27 AM
Mumtaz Birthday: मुमताज, जिसका नाम ही इतना शाही हो वह राज न करे ऐसा मुमकिन ही नहीं. लेकिन हम जिस मुमताज की बात कर रहे हैं, वह किसी महल में नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं. 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज का नाम हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल था. इसके अलावा वह उन दिनों सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस भी थीं. आज मुमताज के बारे में हम इतनी बातें उनके 77वें जन्मदिन पर कर रहे हैं. वह इंडस्ट्री की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका श्रेय वह किस एक्टर को देती हैं, अगर नहीं तो आइए जानते हैं.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की
मुमताज एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं. उनकी मां और चाची भी फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी थी. अपनी मां की तरह ही मुमताज ने भी अपने करियर की शुरुआत महज 11 साल में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. उन दिनों मुमताज के साथ कोई भी एक्टर काम करना नहीं चाहता था, यहां तक कि उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वहीदा रहमान को छोड़कर हर एक्ट्रेस उनसे दूर भागती थी और अपनी चेयर खीच लेता थीं. लेकिन उन्हें किसी से भी कोई गीले-शिकवे नहीं हैं.
मुमताज ने अपने करियर के शुरुआती जीवन में कई संघर्ष किए, जिसके बाद उन्हें आखिरकार दारा सिंह के साथ फिल्म फौलाद में लीड एक्ट्रेस का ऑफर मिला. इस फिल्म के रिलीज के बाद दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. फिर क्या था एक्ट्रेस ने दारा सिंह के साथ 16 फिल्में की, जिनमें से 12 फिल्में बॉक्सऑफिस पर हिट रही. इसके बाद मुमताज के पास कई बड़े एक्टर्स के साथ फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, जिनमें से एक राजेश खन्ना भी थे. मुमताज ने उनके साथ आपकी कसम, सच्चा-झूठा, रोटी, दो रास्ते जैसे कई फिल्मों में काम किया.
इस एक्टर को दिया सफलता का श्रेय
मुमताज से जब एक इंटरव्यू के दौरान उनकी सफलता के बारे में सवाल किया गया, तब एक्ट्रेस ने उसका श्रेय दारा सिंह को दिया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, “उनके साथ काम करने की वजह से मुझे अच्छी फिल्में मिलने लगी.” मुमताज के साथ उसके बाद हर वह एक्टर काम करना चाहता था, जिसने एक वक्त पर उनके साथ काम करने के लिए मना कर दिया था. इसमें दिग्गज एक्टर्स शम्मी कपूर, देवानंद, जितेंद्र और संजीव कपूर का नाम शामिल है.