Khatron Ke Khiladi 12 का हिस्सा होंगे मुनव्वर फारुकी, लॉक अप के इस कंटेस्टेंट ने किया कंफर्म

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के फैंस के गुडन्यूज हैं कि आपका पसंदीदा कॉमेडियन जल्द ही डर को चुनौती देनेवाले हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 6:39 AM
an image

मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) के फैंस के गुडन्यूज हैं कि आपका पसंदीदा कॉमेडियन जल्द ही डर को चुनौती देनेवाले हैं, क्योंकि वो रोहित शेट्टी के स्टंट-रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में एक कंटेस्टेंट होंगे. रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किया गया स्टंट रियलिटी शो हमेशा टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा है. यह शो मुनव्वर के मजबूत पक्ष को दिखायेगा. लॉक अप सीजन एक जीतने के बाद मुनव्वर के KKK12 में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. लेकिन अब मुनव्वर की लॉक अप की को-कंटेस्टेंट सायशा शिंदे ने कंफर्म कर दिया है कि मुनव्वर खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होंगे.

साएशा शिंदे ने किया कंफर्म

हाल ही में एक मीडिया स्पॉटिंग में, सायशा ने कंफर्म किया कि मुनव्वर शो में हिस्सा लेंगे. सायशा ने कहा, “खतरों के खिलाड़ी मुझे करना है, लेकिन जैसे मैंने पहले ही कहा की मुनव्वर कर रहा है ये सीजन. तो मैं ये सीजन पक्का नहीं करूंगी.” उन्होंने आगे शो को मना करने के पीछे के कारण के बारे में बताया, “लोग बोले की आ गई पीछे-पीछे मुनव्वर के. और अगर मैं वह जाऊंगी तो भी उसी को जीताउंगी… तो क्या फायदा.”


मुनव्वर ने कही थी ये बात

कुछ दिनों पहले इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मुनव्वर ने कहा, “पता नहीं टीम ने बाहर क्या खिचड़ी पकाई है. मेरे पास वाकई में कोई डिटेल्स नहीं है. मुझे लगता है कि आपको मेरे सामने इसके बारे में पता चल जाएगा.” ऐसा लगता है कि मुनव्वरबड़े खुलासे के बारे में सीक्रेट बातें कर रहे थे.

कंगना रनौत से लॉक अप में सीखी ये बातें 

शो जीतने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन ने कंगना रनौत से सीखी गई बातों को भी साझा किया, जिन पर उन्होंने जेल में एंट्री करने से पहले अपने शो में कई चुटकुले बनाए थे. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “कंगना बहुत प्रोफेशनल हैं और अपने काम के लिए प्रतिबद्ध हैं और मैंने उनसे यही सीखा है. जब तक हम एक-दूसरे की राय का सम्मान करते हैं, यह ठीक है.”

Also Read: टाइगर श्रॉफ ने ऋतिक रोशन के गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख फैंस कर रहे उनका पॉपुलर डायलॉग शेयर
खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए कंफर्म हुए ये नाम

खतरों के खिलाड़ी 12 की बात करें तो बालिका वधू 2 की अभिनेत्री शिवांगी जोशी, बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलाइक, मिस्टर फैसू, ऐस ऑफ स्पेस फेम चेतना पांडे और बिग बॉस 15 के प्रतिभागी राजीव अदतिया ने पुष्टि की है कि वे शो में हिस्सा ले रहे हैं. शो के कंटेस्टेंट इसी महीने के अंत में शूटिंग के लिए केपटाउन रवाना होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version