Munawar Faruqui: समय रैना के बाद मुश्किलों में घिरा मुनव्वर का शो ‘हफ्ता वसूली’, बैन करने की हुई मांग

Munawar Faruqui: स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी का शो 'हफ्ता वसूली' मुश्किलों में घिर गया है. शो को बैन करने की मांग की गई है. आइए बताते हैं पूरा मामला.

By Sheetal Choubey | February 23, 2025 3:17 PM
an image

Munawar Faruqui: समय रैना के शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ में रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक टिपण्णी के बाद सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की मांग की जा रही थी. साथ ही समय ने अपने शो के सभी एपिसोड भी डिलीट कर दिए हैं. इसी बीच अब स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, मुनव्वर के शो ‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ एडवोकेट अमिता सचदेवा ने सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में शिकायत की है. साथ ही उन्होंने कॉमेडियन के शो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में इसे बैन करने की मांग भी की.

‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ लगे ये आरोप

‘हफ्ता वसूली’ शो के खिलाफ एडवोकेट अमिता सचदेवा ने कई धर्मों का अपमान, सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन करने और युवा दिमाग और समाज को प्रदूषित करने के लिए आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पहले भी हुई बैन करने की मांग

अमिता सचदेवा से पहले हिंदू जनजागृति समिति ने भी मुनव्वर के शो ‘हफ्ता वसूली’ पर बैन लगाने की मांग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक ट्वीट करते लिखा, “हम जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले ‘हफ्ता वसूली’ पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं! इस शो में मुनव्वर ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जो सार्वजनिक रूप से देखने के लिए अस्वीकार्य है. यह नैतिक मूल्यों को डुबो देगा. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को जिम्मेदारी से काम करना चाहिए!”

कैसा है ‘हफ्ता वसूली’ शो?

‘हफ्ता वसूली’ एक न्यूजरूम कॉमेडी शो है, जिसका प्रीमियर 14 फरवरी को हुआ था. इसमें शारिब हाशमी और विवियन डीसेना बत्तौर गेस्ट शामिल हुए थे. शो का मोटो ट्रेडिंग, राजनीतिक और सांस्कृतिक घटनाओं को मनोरंजक तरीके से दिखाया जाता है.

यह भी पढ़े: Viral Video: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ बंद होते ही समय रैना ने शुरू किया स्ट्रीट सिंगिंग? यूजर्स बोले- आग लगे बस्ती में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version