Munmun Sen Husband Death: अभिनेत्री मुनमुन सेन के पति भारत देव वर्मा (83) का मंगलवार को कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत उम्र से जुड़ी बीमारियों के कारण हुई.
परिवार में हैं पत्नी और दो बेटियां
भारत देव वर्मा के परिवार में उनकी पत्नी मुनमुन सेन और दो बेटियां राइमा सेन और रिया सेन हैं. दोनों बेटियां भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वर्मा ने बालीगंज सर्कुलर रोड स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली.
अस्पताल ले जाने के दौरान निधन
सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने की तैयारी हो रही थी, लेकिन इसी बीच उनका निधन हो गया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
पीटीआई के अनुसार घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री उनके आवास पर पहुंचीं. उन्होंने कहा, “फिल्म अभिनेत्री मुनमुन सेन के पति और मेरे बड़े शुभचिंतक भारत देव वर्मा के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.” मुख्यमंत्री ने वर्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की.
ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने मुनमुन सेन के दिल्ली से लौटने पर उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने का प्रबंध किया है, ताकि वह आसानी से अपने आवास तक पहुंच सकें. उन्होंने यह भी बताया कि वर्मा का शुगर लेवल हाई था और ठंड के मौसम में सभी को सतर्क रहने की सलाह दी.
त्रिपुरा के शाही परिवार से थे भारत देव वर्मा
पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मुनमुन सेन ने 1978 में भारत देव वर्मा से विवाह किया था. वह त्रिपुरा के पूर्ववर्ती शाही परिवार के सदस्य थे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में