Murder Mystery On OTT: मर्डर मिस्ट्री देखने के हैं शौकीन… तो बिल्कुल मिस न करें ये धांसू वेब सीरीज, चकरा जाएगा सिर

Murder Mystery On OTT: ओटीटी पर ज्यादातर दर्शक क्राइम और मर्डर मिस्ट्री जैसी फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ऐसे में ओटीटी पर आप भी बिना टाइम वेस्ट किए असुर से लेकर पाताल लोक तक एंजॉय करें.

By Ashish Lata | April 11, 2024 2:11 PM
an image

Murder Mystery On OTT: ओटीटी एक ऐसी दुनिया है, जिसमें न जाने कितने ही जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज मौजूद है. अगर आपको रहस्यमयी सीरीज पसंद है, तो असुर से लेकर पाताल लोक और मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज बिल्कुल भी मिस न करें.

असुर 2
ओनी सेन की ओर से निर्देशित, वेब सीरीज फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक सीरियल किलर को पकड़ने का काम सौंपा गया है, जो खुद को असुर काली का अवतार मानता है. इसे आप जियोसिनेमा पर एंजॉय कर सकते हैं.

स्पेशल ओप्स
नीरज पांडे द्वारा बनाई गई स्पेशल ओप्स एक रॉ एजेंट हिम्मत सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ऐसी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है. इसमें के के मेनन ने हिम्मत सिंह की भूमिका निभाई है. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एंजॉय करें.

पाताल लोक
अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित, पाताल लोक का निर्माण अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्मज की ओर से किया गया है. दिल्ली की बैकग्राउंड पर आधारित यह सीरीज हाथीराम चौधरी नाम के निराश पुलिस अधिकारी की कहानी है, जिसकी भूमिका जयदीप अहलावत ने निभाई है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल हत्या के प्रयास की जांच करने का काम सौंपा गया है. अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर जरूर इसे एंजॉय करें.

Read Also- Farzi से लेकर Panchayat तक, OTT पर जरूर एंजॉय करें ये 10 सबसे ज्यादा देखी गई वेब सीरीज

आर्या सीजन
डिज्नी प्लस हॉटस्टारराम की मच अवेटेज सीरीज पेनोजा का हिंदी रीमेक है. सीरीज आर्या सरीन की कहानी को दिखाता है, जो अपने पति की हत्या के बाद अपने परिवार की रक्षा के लिए क्राइम की दुनिया में प्रवेश करने के लिए मजबूर हो जाती है.

क्रिमिनल जस्टिस
विक्रांत मैसी की ओर से अभिनीत यह सीरीज एक युवा कैब ड्राइवर, आदित्य शर्मा की दुर्दशा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को एक बुरा सपना में उलझा हुआ पाता है, जब वह उठता है और पाता है कि उस पर एक भयानक क्राइम का आरोप लगाया गया है, जिसे वह याद नहीं कर सकता है. आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसे जरूर देखें.

मिर्जापुर
यह क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर मिर्जापुर में सामने आती है. यह क्षेत्र में माफिया मालिकों और गिरोहों के बीच सत्ता संघर्ष, आपराधिक गतिविधियों और राजनीतिक पेचीदगियों की पड़ताल करता है. अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे जरूर देखें.

कोहर्रा
सुदीप शर्मा द्वारा निर्मित और रणदीप झा द्वारा निर्देशित, सीरीज नेटफ्लिक्स के सहयोग से कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत निर्मित है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read- Farrey OTT Release: अलीजेह अग्निहोत्री की फर्रे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, फैमिली के साथ जरूर देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version