Horror Web Series/Films: डर को करीब से करना है महसूस, इन हॉरर वेब सीरीज और फिल्मों को OTT पर करें एंजॉय

Horror Web Series Films: डरावने सीन और खौफनाक म्यूजिक ही किसी हॉरर सीरीज को सच में डरावना बनाते हैं. अगर आप भी ऐसी वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश में हैं, जो आपको सिहरने पर मजबूर कर दें, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इन शोज को करें एंजॉय.

By Ashish Lata | March 15, 2025 4:31 PM
an image

Horror Web Series Films: अगर आप उन लोगों में से हैं, जो डरावनी कहानियों से नहीं घबराते, अकेले में हॉरर फिल्में देखने का शौक रखते हैं और हर डरावने मोड़ को एंजॉय करते हैं, तो ये 7 वेब सीरीज और फिल्में आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं. ये सिर्फ साधारण हॉरर स्टोरीज नहीं हैं, बल्कि इनमें खौफ, रहस्य और सस्पेंस का ऐसा तड़का लगा है, जो आपकी धड़कनें बढ़ा देगा. इन कहानियों में कभी पैरानॉर्मल एक्टिविटी आपको डराएगी, तो कभी गहरे राज आपकी सोचने की ताकत पर असर डालेंगे.

टाइपराइटर

टाइपराइटर एक रोमांचक हॉरर वेब सीरीज है, जहां तीन दोस्त भूतों की तलाश में एक पुराने विला की खोज करते हैं, लेकिन जब एक नया परिवार वहां बसता है, तो छिपे हुए राज खौफनाक तरीके से सामने आने लगते हैं. अरना शर्मा, पालोमी घोष और मिकाइल गांधी की मुख्य भूमिकाओं वाली इस सीरीज को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है. डर और सस्पेंस से भरी यह कहानी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है!

द एक्सॉर्सिस्ट

1973 की फिल्म से प्रेरित यह अमेजन प्राइम की हॉरर वेब सीरीज काफी मशहूर है. इसमें दो फादर बुरी आत्माओं से लड़ते हैं और उन्हें भयानक मानसिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यह सीरीज नए किरदारों के साथ धर्म, गुनाह और प्रायश्चित की कहानियों को दिखाती है.

हौन्टिंग ऑफ द हिल हाउस

यह हॉरर सीरीज रेटिंग के मामले में सबसे ऊपर है. यह एक सुपरनैचुरल हॉरर ड्रामा है, जिसकी कहानी काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें पांच भाई-बहन अपने हिल हाउस में काले जादू के खौफ से जूझते हैं. डर और सस्पेंस से भरपूर यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

द वॉकिंग डेड

2010 में आई इस हॉरर सीरीज ने अब तक 11 हिट सीजन दिए हैं. यह टोनी मूर, रॉबर्ट किर्कमैन और चार्ली एडलार्ड की मशहूर कॉमिक बुक पर आधारित है. ‘द वॉकिंग डेड’ उन लाशों की कहानी है, जो मरकर भी चलती रहती हैं. जबरदस्त सस्पेंस और डर से भरपूर इस सीरीज को IMDb पर 8.1 रेटिंग मिली है और यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

इट

डैरी, मेन के सात बच्चे अपने सबसे बड़े डर का सामना करने वाले होते है जिसमे एक खतरनाक, रूप बदलने वाली बुरी आत्मा, जो हर 27 साल में सीवर से निकलकर बच्चों का शिकार करती है. डर और सस्पेंस से भरी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

ऐनाबेले 2

सैम मुलिंस और उनकी पत्नी एस्तेर अपने कैलिफोर्निया फार्महाउस में एक नन और 6 अनाथ बच्चियों का स्वागत करते हैं, लेकिन सालों पहले, एक दर्दनाक हादसे में एनेबेल की मौत हो गई थी. सब कुछ ठीक चल रहा होता है, लेकिन तभी एक बच्ची गलती से एक बंद कमरे में चली जाती है, जहां उसे एक मासूम दिखने वाली गुड़िया मिलती है, लेकिन ये गुड़िया सिर्फ दिखने में मासूम है, क्योंकि इसके अंदर एक खतरनाक आत्मा बस चुकी है. डर और सस्पेंस से भरी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

द कॉन्ज्यूरिंग 2

द कॉन्ज्यूरिंग के सभी पार्ट्स काफी डरावने हैं. अगर आप भी वीकेंड में इसे देखना चाहते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version