Naagin 7 में ‘नागिन’ बनने के लिए अंकिता लोखंडे चार्ज करेंगी तगड़ी फीस! जानकर हो जाएंगे हौरान

Naagin 7: एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन 7 को लेकर इन दिनों कई खबरें चल रही है. कहा जा रहा है कि इस बार अंकिता लोखंडे नागिन बनेंगी. उनके अपोजिट बिग बॉस फेम अंकित गुप्ता नजर आएंगे. इसे लेकर नया अपडेट आया है.

By Divya Keshri | February 8, 2024 8:05 AM
an image

इस बाग एकता कपूर की नागिन कौन बनेंगी, इसपर लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिग बॉस 17 फेम अंकिता लोखंडे नागिन 7 में काम करेंगी.

पिछले महीने नागिन के नए सीजन में मुख्य भूमिका निभाने वाली अंकिता लोखंडे को लेकर काफी चर्चा थी. कहा जा रहा था कि अगर एकता कपूर उनसे नागिन 7 में काम करने के लिए अप्रोच करेंगी, तो वो इसे मना नहीं करेंगी.

अंकिता लोखंडे ने बताया है कि वो नागिन सीजन 7 नहीं कर रही हैं. वहीं, गपशप मिलों का सुझाव है कि यदि वह इस प्रोजेक्ट को करती है, तो उन्हें फीस के रूप में एक बड़ा अमाउंट मिलता.

सियासत के मुताबिक, नागिन 7 के लिए अंकिता की फीस तेजस्वी प्रकाश से ज्यादा होगी. तेजस्वी ने नाहिन 6 के लिए प्रति एपिसोड 2 लाख रुपये चार्ज किए था.

ऐसी चर्ची भी थी कि निर्माता नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाने के लिए बिग बॉस फेम अंकित गुप्ता पर विचार कर रहे हैं. जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश हो गए थे. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है.  

नागिन 7 के लिए संभावित मेल लीड के रूप में अब तक कई नाम सामनेआ चुके है. एक नाम प्रतीक सहजपाल का भी आया था. हालांकि आधिकारिक तौर से कुछ कहा नहीं गया है अभी तक.

सलमान खान के बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी ने ट्राफी अपने नाम की है. जबकि अभिषेक कुमार शो के फर्स्ट रनर अप बने. मन्नारा चोपड़ा शो की सेकेंड रनर अप हैं. चौथे स्थान पर अंकिता लोखंडे थी.

अंकिता लोखंडे नागिन 7 में नजर आएंगी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है. लेकिन इतना तय है कि वो रणदीप हुड्डा संग वीर सावरकर में नजर आएंगी.

अंकिता ने फिल्म वीर सावरकर में काम करने को लेकर कहा, “फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने वाली है और मैं वास्तव में इसका इंतजार कर रही हूं क्योंकि बिग बॉस के बाद यह पहला प्रोजेक्ट है.

गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश, वत्सल शेठ, सिम्बा नागपाल और प्रतीक सहजपाल स्टारर नागिन 6 खत्म हो चुका है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version