Naagin 7: थाम लें दिल अपना, इस महीने से शुरू होगा नागिन 7, एकता कपूर के शो को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
Naagin 7: 'नागिन 6' के बाद एकता कपूर ने 'नागिन 7' को लाने में समय लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'नागिन 7' साल 2025 में IPL के बाद शुरू हो सकता है. अब शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.
By Divya Keshri | May 16, 2025 8:17 AM
Naagin 7: टीवी के पसंदीदा सीरियल में से एक नागिन का सबसे पहले सीजन साल 2015 में शुरू हुआ था. शो में सबसे पहले मौनी रॉय और अर्जुन बिजलानी नजर आए थे. पहले ही सीजन में शो ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी. दूसरे सीजन में भी मौनी ही नजर आई थी. इसके बाद हर सीजन में नये कास्ट की एंट्री हुई. एकता कपूर के शो में तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल और प्रतीक सहजपाल ने काम किया है. अब नागिन 7 कब आएगा, इसके बारे में फैंस जानना चाहते हैं.
नागिन 7 इस महीने से होगा शुरू
नागिन 6 के बाद एकता कपूर ने नागिन 7 को लाने में काफी वक्त लिया. पिछले साल भी नागिन 7 के आने की खबर सोशल मीडिया पर आई थी. हालांकि शो पिछले साल नहीं आया. फिर इस साल के शुरुआत में ही नागिन 7 को लेकर चर्चा होने लगी. एकता कपूर ने बताया कि शो पर काम शुरू हो गया है. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नागिन 7 मई साल 2025 में शुरू होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 के बाद शो शुरू होगा. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो जून के दूसरे हफ्ते या जुलाई के पहले वीक में स्टार्स हो सकता है. लेकिन कुछ भी मेकर्स ने अभी तक कंफर्म नहीं किया है.
नागिन 7 में कौन होगा?
नागिन 7 के लिए ईशा मालवीय, अंकिता लोखंडे और प्रियंका चाहर चौधरी को अप्रोच किया गया है, ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा है. हालांकि बाद में प्रियंका ने ये क्लियर कर दिया कि वह शो का हिस्सा नहीं है. अविका गोर को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन उन्होंने इसे सिर्फ अफवाह बताया था. इसके अलावा मेल लीड के लिए अभिषेक कुमार, अंकित गुप्ता, विवियन डीसेना से भी मेकर्स ने बात की है, ऐसा सुनने में आया है.