Naagin 7: सुपरनैचुरल ड्रामा शो नागिन 7 में फीमेल लीड कौन होगी, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. एकता कपूर के सीरियल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.
नागिन 7 का दिल थामकर फैंस इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट कि मानें तो सुनने में आ रहा है कि टीवी की दो हसीना के बीच नए शो के लिए बातचीत चल रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह को एकता कपूर द्वारा निर्मित एक नए टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है.
#SuperExclusive#AyeshaSingh and #KanikaMann has been APPROACHED to play the female lead In Ekta Kapoor's next! (More details awaited) @GossipsTv pic.twitter.com/SOyo79eZUG
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) March 4, 2024
आयशा सिंह गुम है किसी के प्यार में सई जोशी का रोल निभाती थी और इस रोल की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. उन्हें अगले शो में देखने के लिए फैंस बेताब है.
गॉसिप्स टीवी के अनुसार, चांद जलने लगा की एक्ट्रेस कनिका मान से भी एकता कपूर के नये शो को लेकर बात चल रही है. आयशा और कनिका साथ में काम करेंगे या ये एक सोलो प्रोजेक्ट होगा, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.
नागिन 7 के लिए एक बार पहले भी आयशा सिंह का नाम सामने आ चुका है. हालांकि बाद में सई फेम आयशा ने क्लियर किया कि वो इसमें काम नहीं कर रही है.
अभी तक इस सीरियल को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. गॉसिप्स टीवी के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाए तो फैंस को लग रहा कि दोनों नागिन 7 में साथ में काम करेगी. हालांकि सस्पेंस बना हुआ है.
नागिन 6 में लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश थी और इस किरदार में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था. पिछले साल एकता कपूर का ये शो ऑफ-एयर हो गया था.
गुम है किसी के प्यार में पिछले साल आयशा सिंह का ट्रैक खत्म हो गया था. लीप के बाद भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा ने शो में एंट्री ली.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में