Naagin 7: गुम है किसी के प्यार की ‘सई’ को मिला बड़ा प्रोजेक्ट! एकता कपूर के इस शो में आएंगी नजर

Naagin 7: सुपरनैचुरल ड्रामा शो नागिन 7 को लेकर लगातार कई खबरें आ रही है. अगली नागिन कौन होगी, ये जानने के लिए फैंस बेताब है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि एकता कपूर नया सीरियल लेकर आ रही है.

By Divya Keshri | March 5, 2024 12:06 PM
an image

Naagin 7: सुपरनैचुरल ड्रामा शो नागिन 7 में फीमेल लीड कौन होगी, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. एकता कपूर के सीरियल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.

नागिन 7 का दिल थामकर फैंस इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट कि मानें तो सुनने में आ रहा है कि टीवी की दो हसीना के बीच नए शो के लिए बातचीत चल रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, गुम है किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह को एकता कपूर द्वारा निर्मित एक नए टीवी शो के लिए अप्रोच किया गया है.

आयशा सिंह गुम है किसी के प्यार में सई जोशी का रोल निभाती थी और इस रोल की वजह से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. उन्हें अगले शो में देखने के लिए फैंस बेताब है.

गॉसिप्स टीवी के अनुसार, चांद जलने लगा की एक्ट्रेस कनिका मान से भी एकता कपूर के नये शो को लेकर बात चल रही है. आयशा और कनिका साथ में काम करेंगे या ये एक सोलो प्रोजेक्ट होगा, इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

नागिन 7 के लिए एक बार पहले भी आयशा सिंह का नाम सामने आ चुका है. हालांकि बाद में सई फेम आयशा ने क्लियर किया कि वो इसमें काम नहीं कर रही है.

अभी तक इस सीरियल को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. गॉसिप्स टीवी के पोस्ट के कमेंट बॉक्स में जाए तो फैंस को लग रहा कि दोनों नागिन 7 में साथ में काम करेगी. हालांकि सस्पेंस बना हुआ है.

नागिन 6 में लीड रोल में तेजस्वी प्रकाश थी और इस किरदार में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था. पिछले साल एकता कपूर का ये शो ऑफ-एयर हो गया था.

गुम है किसी के प्यार में पिछले साल आयशा सिंह का ट्रैक खत्म हो गया था. लीप के बाद भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा ने शो में एंट्री ली.

Naagin 7: सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ में अंकिता लोखंडे संग रोमांस नहीं करेंगे अभिषेक कुमार, कहा- ऐसा कुछ…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version