Naagin 7: अंकिता लोखंडे-प्रियंका चाहर चौधरी नहीं बल्कि ये अभिनेत्री बनेंगी नागिन, तेजस्वी को करेंगी रिप्लेस

एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन 7 को लेकर हर दिन कई तरह की अफवाहे आती रहती हैं. बीते दिनों खबरें आई थी कि अंकिता लोखंडे और अंकित गुप्ता मेन लीड होंगे. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसे महज अफवाह बताया. अब ये अभिनेत्री नागिन के किरदार में नजर आ सकती हैं.

By Ashish Lata | February 10, 2024 4:29 PM
an image

नागिन 7 वह शो है, जिसके बारे में बिग बॉस 17 के बाद हर कोई बात कर रहा है. एकता कपूर के सीरियल को लेकर हर दिन कई तरह के अपडेट्स सामने आते हैं. फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कौन नागिन में मेन लीड की भूमिका निभाएगी.

नागिन सीजन 7 में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री के नाम पर काफी चर्चा है. सबसे पहले खबरें आ रही थी कि प्रियंका चाहर चौधरी, तेजस्वी प्रकाश को रिप्लेस करेंगी.

हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस ने तुषार कपूर के साथ एक फिल्म करने की अनाउंसमेंट कर दी. जिसके बाद ये चर्चा होने लगी कि एक्ट्रेस फिल्मों में ही काम करना चाहती है.

प्रियंका के बाहर होने के बाद, यह अफवाह थी कि अंकिता लोखंडे को नागिन 7 में मुख्य भूमिका निभाएंगी. वह तेजस्वी प्रकाश से कार्यभार संभालेंगी.

हालांकि, अंकिता ने नागिन 7 साइन करने की अटकलों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि उनसे नागिन 7 के लिए संपर्क नहीं किया गया है और वह शो नहीं कर रही हैं. इससे पहले, रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि शो में मुख्य भूमिका निभाने के लिए अंकित गुप्ता से संपर्क किया गया है. हालांकि, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं है.

अंकिता और प्रियंका के वीकेंड ड्रामा का हिस्सा नहीं होने की अफवाहों के बीच, फिल्मी बीट की रिपोर्ट की मानें तो ईशा मालवीय नागिन 7 का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

ईशा मालवीया ने बिग बॉस 17 में अपने कार्यकाल के दौरान सुर्खियां बटोरीं. अभिषेक कुमार के साथ उनके झगड़े ने कई लोगों का ध्यान खींचा.

बीते दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही की भूमिका निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे ने ये इच्छा जाहिर की थी कि वो नागिन 7 का हिस्सा बनना चाहती हैं. जूम टीवी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह एकता कपूर का नागिन सीरियल करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा है कि वह स्क्रीन पर नागिन के रूप में अच्छी लगेंगी.

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक अभिनेत्री की एक छोटी सी क्लिप दिखाई दे थी, जो वॉयसओवर के साथ अगली नागिन का परिचय देता है. इसमें आवाज कहती है, “आप देखेंगे एक नई नागिन की कहानी. कौन होगी वो नागिनओं की नागिन?”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version