Naagin 7 Teaser: एकता कपूर के पॉपुलर शो की हुई वापसी, इस दिन रिलीज होगा सातवें सीजन का दमदार टीजर

Naagin 7 Teaser: निर्माता एकता कपूर की मोस्ट अवेटेड शो नागिन 7 जल्द ही रिलीज होने वाला है. इसी बीच शो के टीजर की रिलीज डेट सामने आ गई है, जिसे सुनकर आप बहुत एक्साइटेड हो जायेंगे.

By Shreya Sharma | July 21, 2025 10:50 PM
an image

Naagin 7 Teaser: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी निर्माता और निर्देशक एकता कपूर इन दिनों अपने पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 7’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. उनके इस सीरियल का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं और अब इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. हाल ही में खबर आई है कि ‘नागिन 7’ का पहला टीजर इस महीने की 29 तारीख को रिलीज किया जाएगा, यानी नाग पंचमी 2025 के दिन.

इस सीजन कहानी होगी रोमांच भरपूर

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास मौके पर एकता कपूर अपने पॉपुलर शो की पहली झलक पेश करने जा रही हैं. टीजर को लेकर कहा गया है कि यह पहले से कहीं ज्यादा रहस्यमयी, दमदार और रोमांच से भरपूर होगा. शो में दर्शकों को शक्ति, बदला और रहस्य की एक नई दुनिया देखने को मिलेगी, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. बता दें कि ‘नागिन’ शो अब तक अपने छह सीजन पूरे कर चुका है और हर सीजन में नई कहानी और नए चेहरों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. इस बार एकता कपूर ‘नागिन 7’ को और भी बड़े स्तर पर लाने की तैयारी में हैं.

इन कलाकारों को मिली शो से पहचान

शो की कहानी और ग्राफिक्स को बेहतर बनाया गया है ताकि दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले. माना जा रहा है कि इस बार शो में ईशा मालवीय और विवियन डीसेना को मुख्य भूमिकाओं में देखा जा सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन फैंस इन चेहरों को नागिन की दुनिया में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. एकता कपूर के इस शो ने कई टीवी कलाकारों को खास पहचान दिलाई है. मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अनीता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेस ‘नागिन’ के अलग-अलग सीजन में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों के दिलों पर राज किया है.

ये भी पढ़ें: Most Watched Movies on Netflix: OTT पर नेटफ्लिक्स ने तोड़े सबसे ज्यादा रिकॉर्ड, इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में वापसी करने पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उन्होंने कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म में…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version