इस सीजन कहानी होगी रोमांच भरपूर
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस खास मौके पर एकता कपूर अपने पॉपुलर शो की पहली झलक पेश करने जा रही हैं. टीजर को लेकर कहा गया है कि यह पहले से कहीं ज्यादा रहस्यमयी, दमदार और रोमांच से भरपूर होगा. शो में दर्शकों को शक्ति, बदला और रहस्य की एक नई दुनिया देखने को मिलेगी, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है. बता दें कि ‘नागिन’ शो अब तक अपने छह सीजन पूरे कर चुका है और हर सीजन में नई कहानी और नए चेहरों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. इस बार एकता कपूर ‘नागिन 7’ को और भी बड़े स्तर पर लाने की तैयारी में हैं.
इन कलाकारों को मिली शो से पहचान
शो की कहानी और ग्राफिक्स को बेहतर बनाया गया है ताकि दर्शकों को कुछ नया देखने को मिले. माना जा रहा है कि इस बार शो में ईशा मालवीय और विवियन डीसेना को मुख्य भूमिकाओं में देखा जा सकता है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन फैंस इन चेहरों को नागिन की दुनिया में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. एकता कपूर के इस शो ने कई टीवी कलाकारों को खास पहचान दिलाई है. मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अनीता हसनंदानी जैसी एक्ट्रेस ‘नागिन’ के अलग-अलग सीजन में नजर आ चुकी हैं और दर्शकों के दिलों पर राज किया है.
ये भी पढ़ें: Most Watched Movies on Netflix: OTT पर नेटफ्लिक्स ने तोड़े सबसे ज्यादा रिकॉर्ड, इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में वापसी करने पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उन्होंने कभी ओटीटी प्लेटफॉर्म में…’