Hina Khan in black bikini : टीवी से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर से अपनी बोल्ड तसवीरों के कारण खबरों में है. इस साल हिना ने अपनी हद से ज्यादा बोल्ड तसवीरें फैंस के साथ शेयर की है. इन तसवीरों में वो काफी हॉट और स्टाइलिश नजर आई थी. अब नागिन एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीरों से फैंस की नींद उड़ा दी है. बिकिनी में वो जबरदस्त लग रही है.
तूफानी सीनियर हिना खान ने थोड़ी देर पहले ही कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इन तसवीरों में वो बीच किनारे बैठी नजर आ रही है. हर तसवीर में वो अलग-अलग पोज दे रही है. मल्टीकलर सरग और सिर पर व्हाइट हैट लगाए हिना किसी खूबसूरत हसीना से कम नहीं लग रही. ब्लैक कलर की बिकिनी में वो उनका लुक देखने लायक है.
सिर्फ एक घंटे पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 150,387 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है और ये बढ़ते ही जाएंगे. फैंस उनके हुस्न की तारीफ दिल खोलकर कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘उफ.’ एक ने लिखा, ‘समंदर किनारे एक हसीना.’ एक ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल.’ एक ने लिखा, ‘बेबी मरवा के मानेगी.’ वहीं कई यूजर्स इसपर हार्ट औऱ फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.
इसके पहले हिना खान ने ब्लैक क्रॉप टॉप और पैंट में अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. इसके साथ उन्होंने रेड कोट सूट कैरी किया है जो उनके लुक को और अटरेक्टिव बना रहा है. उन्होंने गले में पेडेंट पहना है और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उन्होंने इस पूरे लुक के साथ व्हाइट हाईहिल्स पहनी है. एक दिन पहले शेयर की गई इस तसवीर पर अबतक 602,769 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है.
कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.
Also Read: PHOTOS : ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे पोज देती नजर आईं निया शर्मा, बोल्ड लुक ने उड़ाए फैंस के होश
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में