Surbhi Chandna Bold Photoshoot : ‘नागिन’ एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हैं. सुपरनैचुरल सीरियल ‘नागिन 5’ (Naagin 5) में बानी के किरदार से सुरभि ने सबका दिल जीत लिया हैं. नागिन एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीर पोस्ट की है, जिसपर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है.
सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. अब उन्होंने अपनी बेहद खूबसूरत तसवीर पोस्ट की है. इन तसवीरों में व्हाइट टॉप में दिख रही है. उन्होंने गोल्डन कलर की चेन और ब्रेसलेट पहना हुआ है. कैमरे को देखकर वो दिलकश पोज दे रही है. उनका यूं देखना फैंस को बेकरार कर रहा है.
नागिन एक्ट्रेस फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, हैप्पी सुपरमैन डे Glistening & Slaying करते रहें. एक दूसरे के लिए प्यार और खुश रहें. ओपन हेयर में काफी ब्यूटीफुल लग रही है. कुछ देर पहले शेयर की गई इन तसवीरों पर अबतक 21,402 लाइक्स आ चुके है और बढ़ते ही जा रहे है. तसवीरों पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे है.
गौरतलब है कि ‘इश्कबाज’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा है. सुरभि ने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने सबसे पहले सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शुरुआत की थी. शो में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला था. लेकिन इस शो के मेकर्स उन्हें शो से रिप्लेस करने वाले थे क्योंकि उन्हें लाइन्स याद नहीं हो रही थी.
नागिन शो को हिस्सा बनने को लेकर सुरभि चंदना ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था,’ सच कहूं तो मैं शुरुआत में तैयार नहीं थी. मुझे फ़ोन आया कि नागिन की कास्टिंग चल रही है. मैंने उन्हें कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार हूं. मैंने सोचा था कि संजीवनी के बाद ओटीटी पर कुछ करूंगी. वेब सीरीज के लिए बाकी लोगों के साथ बातचीत चल रही थी लेकिन शायद नागिन मेरी किस्मत में था. मुझे कुछ दिन बाद फिर नागिन की टीम का फ़ोन आया कि इस बार कांसेप्ट अलग है कहानी भी अलग होगी. आप फिट बैठोगे.’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में