दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ में डूबी सुरभि चंदना, क्रॉप टॉप में एक्ट्रेस ने दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन
सुरभि चंदना ने एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां के टाइटल सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 5:19 PM
Surbhi Chandna VIDEO: टीवी की पॉपुलर नागिन सुरभि चंदना फैंस के बीच काफी फेमस है. सुरभि अपनी तसवीरों से सारा लाइमलाइट चुरा ले जाती है. उनकी अदा उनकी हर फोटो देखकर फैंस उनपर लट्टू हो जाते है. कई फोटो में वो बोल्ड तरीके से पोज देते दिखती है. इस बार भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो को शेयर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
सुरभि चंदना ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो दीपिका पादुकोण की फिल्म गहराइयां के टाइटल सॉन्ग पर एक्सप्रेशन देते दिख रही है. इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, तू मर्ज है दवा भी. साथ ही उन्होंने पोस्ट के जरिए बताया है कि वो काफी लंबे समय के बाद किसी फिल्म का इंतजार कर रही है.
सुरभि चंदना को इस फिल्म का है इंतजार
नागिन एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और गहराइयां के निर्देशक शकुन बत्रा को टैग किया है. इस वीडियो में वो पिंक गुलाब लेकर अलग-अलग तरीके से एक्सप्रेशन दे रही है. वो ब्लैक नेट वाला क्रॉप टॉप पहने हुए है और व्हाइट पैंट में दिख रही है. शर्ट के बटन खुले हुए है और वो इसमें काफी हॉट दिख रही है.
सुरभि चंदना के वीडियो पर फैंस कमेंट करने से पीछे कैसे रह सकते है. इसपर एक यूजर ने लिखा, आपकी आंखें. एक और यूजर ने लिखा, काश वो गुलाब मैं होता. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, तू मर्ज है दवा भी आदत है हमारी. एक और यूजर ने लिखा, आप बहुत हॉट लग रही है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सुरभि चंदना
हाल ही में सुरभि चंदना ने ‘आदि नागिन’ के अवतार में तसवीरें पोस्ट की थी. बता दें कि एकता कपूर के सीरियल नागिन से उन्हें खासा पहचान मिली है. उन्होंने कॉलेज के वक्त से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और वो सब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर चुकी है. हालांकि इसमें उन्होंने कुछ दिन ही काम किया था.