Nia Sharma Bold Video : टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है. इन दिनों निया एक के बाद एक अपनी कई बोल्ड फोटोज इंटरनेट पर शेयर कर रही है. इनदिनों एक्ट्रेस अपने सीरीज जमाई 2.0 को लेकर चर्चा में बनी हुई है. अब एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो इंटरनेट पर पोस्ट किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही है.
निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं. इसे शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा है, खुशी एक तितली है. वीडियो में एक्ट्रेस बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इसके साथ ट्रांसपेरेंट व्हेल अटैच है जो उनके लुक को और भी ज्यादा स्टनिंग बना रहा है. वो वीडियो में कभी फोटोशूट कराती नजर आ रही है तो कभी सीढियों पर चढ़ती हुई. उनका मेकअप और हेयर स्टाइल उन्हें बेहद सुन्दर बना रहा है.
निया के इस वीडियो पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पर अबतक 99,491 लाइक्स आ चुके है. एख मीडिया यूजर ने लिखा, ‘वॉव.’ एक यूजर ने लिखा, ‘बटरफ्लाई.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आसमान से उतरी तू कोई परी है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘किलर.’ वहीं कई यूजर्स इनबॉक्स में फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.
Also Read: भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी हैं बेहद स्टाइलिश, यकीन ना हो देखिए ये तसवीरें
वहीं, निया शर्मा ने व्हाइट बॉडीकॉन ट्रांसपेंरेट ड्रेस में अपनी तसवीरें भी पोस्ट की थी. वो सीढ़ियों में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. ओपन हेयर में नागिन एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने लाइट कलर की लिपस्टिक और ग्लिटर आइशैडो से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
Also Read: व्हाइट आउटफिट में हिना खान दिखीं गजब की हॉट, डीप नेक ड्रेस में फोटो देख फैंस बोले- ‘इस कदर अपनी…’
निया शर्मा ने जमाई राजा में रवि दुबे के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. निया शर्मा ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘इश्क़ में मरजावां’ में भी मुख्य किरदार का अभिनय किया था. निया ने कलर्स के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ में एक चैलेंजर के रूप में भाग लिया था.
Also Read: सपना चौधरी का नया गाना ‘बटेऊ कंजूस’ सोशल मीडिया पर वायरल, देसी क्वीन के डांस ने मचाया धमाल, VIDEO
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में