शार्ट ड्रेस में करिश्मा तन्ना ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज, हाथ पर बने टैटू ने खींचा फैंस का ध्यान

Karishma Tanna latest photo : टीवी एक्ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना (Karishma Tanna) बीते एक सप्ताह से फैंस को अपनी जबरदस्त फोटोज से बेताब कर रही है. इन दिनों करिश्मा गोवा में वेकेशन मना रही है और लगातार वहां से फोटोज शेयर कर रही है. नागिन एक्ट्रेस ने हाल ही में बिकिनी तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. अब एक बार फिर से करिश्मा अपनी ग्लैमरस तसवीरों से सारा लाइमलाइट चुरा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 8:03 AM
feature

Karishma Tanna latest photo : टीवी एक्ट्रेस करिश्‍मा तन्‍ना (Karishma Tanna) बीते एक सप्ताह से फैंस को अपनी जबरदस्त फोटोज से बेताब कर रही है. इन दिनों करिश्मा गोवा में वेकेशन मना रही है और लगातार वहां से फोटोज शेयर कर रही है. नागिन एक्ट्रेस ने हाल ही में बिकिनी तसवीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. अब एक बार फिर से करिश्मा अपनी ग्लैमरस तसवीरों से सारा लाइमलाइट चुरा रही है.

करिश्मा तन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं. तसवीरों में वो ब्लू शार्ट ड्रेस में ड्रेस पहने दिख रही है. अलग- अलग पोज में वो फोटोज क्लिक करवा रही है. कभी बैठकर तो कभी खड़े होकर वो पोज देते नजर आ रही है. हवा में लहराते हुए बाल उन्हें और भी खूबसूरत बना रहे है. उनके हाथ पर बना टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है.

बालों में करिश्मा तन्ना ने हेयरबैंड भी लगाया हुआ है, जिसमें वो बेहद क्यूट लग रही है. इन तसवीरों पर फैंस लाइक्स एंड कमेंट्स की बरसात कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कतई जहर. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, सुना है रब की कायनात में, एक से बढ़कर एक चेहरे हैं, मगर मेरी आंखों के लिए, सारे जहां मॆं, सबसे खुबसुरत सिर्फ तुम हो.

Also Read: सपना चौधरी ने ‘कदे टोक लग जा’ सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, सोशल मीडिया पर Video वायरल

इससे पहले नागिन एक्ट्रेस ने ने ग्रीन कलर के डीप नेक टॉप और थाई स्लिट गाउन में पूल किनारे पोज देती हुई फोटोज शेयर की थी. इस ड्रेस की कीमत सामने आई थी. इस टॉप और थाई स्लिट स्कर्ट की कीमत 16,000 रुपये है और ये ड्रेस Nautanky लेबल की है.

गौरतलब है कि करिश्मा तन्ना एक फेमस एक्ट्रेस होने के साथ साथ मॉडल और एंकर है. साल 2020 में वो खतरों के खिलाड़ी 10 की विजेता रही थीं. इसके अलावा वो ज़रा नचके दिखा, नच बलिए और झलक दिखला जा रियलिटी शो और ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में काम कर चुकी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version