Karishma Tanna Bold Photo : टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) टीवी गलियारे की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं. करिश्मा ने हाल ही में बेडरूम में फोटोशूट करवाया था, जिसने सोशल मीडिया पर फैंस को बेताब कर दिया था. अब नागिन एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है, जिसपर खूब सारे लाइक्स आ रहे है.
करिश्मा तन्ना की फोटोज इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही इस बार भी हुआ. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हॉट फोटोज पोस्ट की हैं, जो खूब तेजी से वायरल हो रही है. इन तसवीरों में वो ब्लैक आउटफिट में दिख रही है. हर तसवीर में अलग-अलग पोज देते हुए करिश्मा फोटोज क्लिक करवा रही है.
इसे शेयर कर कैप्शन में नागिन एक्ट्रेस ने लिखा, वाइब. एक्ट्रेस में बाथरूम फोटोशूट करवाती दिख रही है. मिरर को देखते हुए वो दिलकश पोज दे रही है. खुले बालों में उनका लुक देखने लायक है. अबतक इन तसवीरों पर 29,605 लाइक्स आ चुके है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘स्टनिंग.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत खूबसूरत लग रही है.’ एक यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस अलर्ट.’
इन सीरीयल्स से बटोरी सुर्खियां
बता दें कि ‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘नागार्जुन: एक योद्धा’ और ‘कयामत की रात’ जैसे टीवी शो में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस करिश्मा तन्ना ने लॉकडाउन के बीच अपने पैर के नाखून का ऑपरेशन करवाया था. करिश्मा तन्ना ने हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की विनर बनी हैं. बता दें कि ‘नागिन 3’ फेम करिश्मा तन्ना ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अपने करियर की शुरुआत की थी.
करिश्मा तन्ना ने इसलिए छोड़ा था ‘नागिन’
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, करिश्मा तन्ना ने कथित तौर पर शो से बाहर होने का फैसला किया क्योंकि सुरभि ज्योति के फैंस उनकी दोबारा एंट्री के बाद उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रही थे. उनके फैंस को ऐसा लग रहा था कि, शो में सुरभि ज्योति की इंट्री के बाद सारी लाइमलाइट बटोर ले जाएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा तन्ना ने निर्माता एकता कपूर के साथ संपर्क किया और शो छोड़ने की इच्छा व्यक्त की. स्थिति को समझते हुए, एकता कपूर ने उनके शो छोड़ने के फैसले पर सहमति व्यक्त की थी.
Also Read: रश्मि देसाई की कातिल अदाओं पर दिल हार गए फैंस, कमेंट में लिखा- ‘ख्वाब से निकलकर मेरी…’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में